18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणु के साहित्य से जुड़े सारे आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : 04 जनवरी की देर रात रेणु स्मृति भवन में मुख्य द्वार सहित आठ कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. यह दिगर बात है कि सिमराहा पुलिस अनुसंधान को गंभीरता से लेने की बात […]

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया : 04 जनवरी की देर रात रेणु स्मृति भवन में मुख्य द्वार सहित आठ कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. यह दिगर बात है कि सिमराहा पुलिस अनुसंधान को गंभीरता से लेने की बात कह रही है. पुलिस ने मुकेश यादव नामक युवक को हिरासत में भी लिया है.

चोरों ने स्मृति भवन के आठ से 09 कमरों का ताला तोड़कर लगभग 09 लाख रुपये मूल्य के एलइडी सहित अन्य स्टेशनरी सामग्री की चोरी कर ली. एक बात जो खास रही कि इस भवन में अभी फणीश्वरनाथ रेणु से संबंधित किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं रखे गये थे. इसलिए वे सभी महफूज ही रह गये.
स्थानीय जानकारों की मानें तो रेणु से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, उनके लिखित कहानी आदि राजकमल प्रकाशन के पास सुरक्षित हैं तो कुछ लोगों ने यह भी कहा कि रेणु के घर में ही एक पुस्तकालय में भी उनसे संबंधित दस्तावेज परिजनों के निगहबानी में सुरक्षित हैं. बहरहाल रेणु खुद ही पूरे विश्व में आंचलिक साहित्यकार के रूप में चर्चित हैं. इसलिए उनका नाम ही उनके महत्व को बढ़ा रहा है.
क्योंकि खुद सीएम नीतीश कुमार ने रेणु पुत्र पूर्व विधायक पद्म परागराय वेणु से स्मृति भवन में हुए चोरी की जानकारी अररिया में जल जीवन हरियाली यात्रा में पहुंचने के दौरान ली. साथ ही डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया. साथ ही सिमराहा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भी रेणु के नाम कर दिया. यह फणीश्वरनाथ रेणु के महत्व को दर्शाने के लिए काफी है.
यह दिगर बात है कि मौसम की नजाकत व किशनगंज के कार्यक्रम में पहुंचने की जल्दबाजी में वे सिमराहा नहीं जा पाये. लेकिन एक बात जो स्थानीय लोगों को सोचने पर विवश कर रही है कि जब सरकार के द्वारा बनाये गये रेणु के स्मृति भवन की सुरक्षा चाक चौबंद नहीं है तो फिर रेणु के पुत्रों के द्वारा घर में बनाया गया पुस्तकालय कितना सुरक्षित होगा.
चोरों के लिए महज व कागज के टुकड़ें हों लेकिन अररिया, बिहार व देश के लिए रेणु की रचनाएं अमूल्य धरोहर हैं. जिनकी रखवाली लाजिमी है. अगर प्रशासन अब भी नहीं संभला तो बाद में उनके पास हाथ मलने के आलावा कुछ नहीं बचेगा. हालांकि रेणु स्मृति भवन के उद्घाटन में हो रही विलंब भी चर्चा का विषय है.
चोर जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में : वेणु
रेणु पत्र पूर्व विधायक पद्मपराग राय वेणु की मानें तो पुलिस प्रयास कर रही है. सीएम ने भी डीजीपी को आदेश दिये हैं. इसलिए चोरी करने वाला जो भी होगा वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा.
होनी चाहिए रेणु आवास की सुरक्षा : राजद नेता सह समाजसेवी व रेणु के निकटवर्ती संबंधी अविनाश आनंद ने फणीश्वरनाथ रेणु के आवास की सुरक्षा कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है. कहा कि जब चोरों ने स्मृति भवन को निशाने पर लिया तो वह रेणु आवास को भी निशाने पर ले सकते हैं. ऐसे में रेणु आवास की सुरक्षा मजबूती के साथ होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें