गोह : मंगलवार की दोपहर जगतपति चौक के समीप एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बाजार वर्मा गांव निवासी विशुनदेव यादव की पत्नी सुर्ती देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, महिला बाजार करने गोह आयी थी.
Advertisement
गोह में बस से कुचल कर महिला की मौत
गोह : मंगलवार की दोपहर जगतपति चौक के समीप एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बाजार वर्मा गांव निवासी विशुनदेव यादव की पत्नी सुर्ती देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, महिला बाजार करने गोह आयी थी. जगतपति चौक के समीप सड़क पार करने […]
जगतपति चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान एक एलएसटी बस ने उसे कुचल दिया और फिर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला को कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि गया जाने के दौरान महिला की मौत रास्ते में हो गयी.
इधर, महिला की मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने गोह-गया मार्ग पर बाजार बर्मा गांव के समिप सड़क जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ आक्रोशितों ने नारेबाजी की. बस चालक को गिरफ्तार करने के साथ-साथ मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग लोग करने लगे. परिजनों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को खूब भला बुरा कहा.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा अन्य पुलिस बलों के साथ पहुंचे और लोगों को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही. लेकिन, आक्रोशित मानने को तैयार नहीं हुए.
बीडीओ संजय कुमार पाठक ने पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने का आश्वासन ग्रामीणों को दूरभाष पर दी. लेकिन ग्रामीण चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. लगभग चार घंटे के बाद किसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशितों को शांत कराया, फिर पोस्टमार्टम के लिए शव को औरंगाबाद भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement