25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के गायत्री नगर मुहल्ले में दहेज के लिए रीना देवी नामक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गयी. इस मामले की प्राथमिकी मृतका के पिता व अंबा थाना क्षेत्र के ढोगरा निवासी रामदेव सिंह ने नगर थाने में दर्ज करायी है, जिसमें ससुर ललन सिंह, सास चमुना देवी, देवर […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के गायत्री नगर मुहल्ले में दहेज के लिए रीना देवी नामक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गयी. इस मामले की प्राथमिकी मृतका के पिता व अंबा थाना क्षेत्र के ढोगरा निवासी रामदेव सिंह ने नगर थाने में दर्ज करायी है, जिसमें ससुर ललन सिंह, सास चमुना देवी, देवर पवन कुमार सिंह व देवरानी ब्यूटी देवी को आरोपित बनाया है. ये तमाम आरोपित रोहतास जिले के दनवार गांव के रहने वाले है और वर्तमान में गायत्री नगर मुहल्ले में रह रहे है. हालांकि, यह घटना सात जुलाई की है.

लेकिन प्राथमिकी की कार्रवाई आठ जुलाई को करायी गयी है. प्राथमिकी में रामदेव सिंह ने बताया है कि मई 2007 में अपनी बेटी रीना की शादी दनवार गांव के ललन सिंह के बेटा नीरज कुमार से की थी. हैसियत के अनुसार शादी में खर्च भी किया था. शादी के कुछ वर्ष बाद रीना औरंगाबाद में रहने लगी व दामाद गांव में, लेकिन कभी-कभी उनका आना-जाना लगा रहता था.
फरवरी 2019 में शहर के गायत्री नगर में अपना मकान बना कर देवर, देवरानी के साथ रीना रहने लगी. साथ में बड़ा बेटा आदर्श व बेटी साक्षी भी रह रही थी. इस क्रम में रीना को प्रताड़ित होने की शिकायत हमेशा मिलती थी. सास, ससुर, देवर, देवरानी व्यवसाय के लिए उससे पांच लाख रुपये मांगते थे.
इसी बीच एक साजिश के तहत सात जुलाई की रात रीना की उन लोगों ने हत्या कर दी और शव जला दिया. अगले दिन सुबह उन्हें फोन किया गया कि रीना की मौत हो गयी है. जब वहां पहुंचा तो घर की स्थिति अस्त-व्यस्त थी. देवर पवन व उसकी पत्नी घर के अंदर घुसने नहीं दिया. इससे स्पष्ट हुआ कि रीना की उन लोगों ने हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया. इधर, नगर थानाध्यक्ष एके साहा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें