रफीगंज : बुधवार की सुबह रफीगंज-गोह मार्ग पर चरवाहा विद्यालय के समीप बराती बस से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान करमी गांव के भोला यादव की 30 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे. आक्रोशितों ने बस को कब्जे में ले लिया और चालक की पिटाई भी की.
Advertisement
बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही मां की बस से कुचल कर मौत
रफीगंज : बुधवार की सुबह रफीगंज-गोह मार्ग पर चरवाहा विद्यालय के समीप बराती बस से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान करमी गांव के भोला यादव की 30 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर […]
घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े छह बजे के करीब मीना देवी अपने 11 वर्षीय बेटा संजीत कुमार, सात वर्षीय शनि कुमार व पांच वर्षीय तेजस्वी कुमार को महाराजगंज स्थित विद्यालय में पहुंचाने जा रही थी. चरवाहा विद्यालय के समीप बच्चे मां का हाथ छुड़ाकर जैसे ही बच्चे इधर-उधर हुए वैसे ही महिला उन्हें पकड़ने के लिए सड़क पार करने लगी. तभी गोह की ओर से आ रही बाबा विश्वनाथ नामक बस ने महिला को कुचल दिया.
घटना के पीछे बस चालक की लापरवाही बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पवन कुमार, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझाते हुए बस व चालक को कब्जे में ले लिया. आक्रोशित किसी भी सूरत में प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं थे. उनका स्पष्ट कहना था कि पीड़ित परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा अभी मिलना चाहिए. इस क्रम में आक्रोशितों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और सड़क पर टायर जला कर यातायात को बाधित कर दिया.
इसी बीच राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, सपा जिलाध्यक्ष तुलसी यादव सहित कई समाजसेवी पहुंचे और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ आक्रोशितों को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजी. वैसे घटनास्थल पर बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. केराप पंचायत के मुखिया दिलकेश्वर राम ने भी कबीर अंत्योष्टि योजना से राशि देने का भरोसा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
घेऊरा के पास बाइक से कुचल कर वृद्ध की मौत
औरंगाबाद नगर. रिसिअप थाना क्षेत्र के घेऊरा गांव के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक चालक ने वृद्ध को कुचल दिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए इलाज करने के बाद रेफर कर दिया. लेकिन, थोड़ी देर में ही वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक रिसिअप थाना क्षेत्र के घेऊरा बिगहा गांव का रहने वाला था.
पता चला कि वह बधार से शौच कर घर लौट रहा था. इसी बीच एक बाइक चालक ने कुचल दिया. घटना काे अंजाम देने वाला बाइक चालक फरार हो गया. इधर, रिसिअप थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर आये दिन दुर्घटना हो रही है. फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. परिजनों की हालत बेहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement