अंबा : सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये व एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलोनी पर अज्ञात वाहन व बाइक के टक्कर में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया खाप निवासी अजय कुमार सिंह 19 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गये.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की गयी जान, दो लोग जख्मी
अंबा : सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये व एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलोनी पर अज्ञात वाहन व बाइक के टक्कर में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया खाप निवासी अजय कुमार सिंह 19 […]
वह रिश्तेदार के घर से लौट कर अपने गांव जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर अंबा पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के सहयोग से उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. इसके पाश्चात्य मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है. दूसरी घटना सुही मोड़ के पास घटी. इस घटना में माली थाना क्षेत्र के दुधमी गांव निवासी मनोज कुमार बाइक का अगला टायर भ्रष्ट होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से कुटुंबा के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद सिंह ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. तीसरी घटना कुटुंबा बीचला मोड़ के पास हुई. उक्त घटना में दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में खपिया गांव निवासी कमलेश सिंह जख्मी हो गये. इस संबंध में पूछने पर कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठा कर अन्य बाइक सवार फरार हो गये इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति ने लिखित नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement