21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहीं मोबाइल छिनतई व चोरी की घटनाएं

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुअा समस्या का समाधान दाउदनगर : दाउदनगर शहर में इन दिनों मोबाइल छीनतई व साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और अभी तक इन दोनों घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का खुलासा नहीं हो पाया है. कई मामले थाने तक पहुंचते तो हैं, लेकिन लिखित शिकायत […]

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुअा समस्या का समाधान

दाउदनगर : दाउदनगर शहर में इन दिनों मोबाइल छीनतई व साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और अभी तक इन दोनों घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का खुलासा नहीं हो पाया है. कई मामले थाने तक पहुंचते तो हैं, लेकिन लिखित शिकायत नहीं हो पाती है.
स्थिति यह है की लोग पैदल चलते समय फोन से बात करने में डरते हैं. कब कोई फोन छीन ले कोई भरोसा ही नहीं है. इधर, साइकिल चोरी की घटनायें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं.प्रखंड कार्यालय परिसर के पास से भी साइकिल चोरी होने की सूचनाएं मिलती रहती हैं. पिछले शुक्रवार को ही भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी की साइकिल प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर से चोरी हो गयी.
प्रखंड कार्यालय परिसर से यह साइकिल चोरी का कोई पहला मामला नहीं है .इससे पहले भी कई ग्रामीणों का साइकिल गायब हो चुकी हैं .कुछ ग्रामीण तो इसकी शिकायत लेकर दाउदनगर थाना तक पहुंचते हैं, लेकिन मौखिक शिकायत करके ही वापस लौट जाते हैं .
प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा: प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है, जिससे कि परिसर के बाहर या अंदर की गतिविधियां रिकॉर्ड हो सके. परिसर में काफी संख्या में ग्रामीणों का बाइक और साइकिल लगाया रहता है ,जिसकी सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है. इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी फंड का अभाव है. जब फंड आयेगा तो सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें