शनिवार को छठी में एक ही पात में एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण करेंगे हजारों श्रद्धालु
Advertisement
गोविंद बोलो, गोपाल बोलो के जयघोष से गूंजा पूरा माहौल
शनिवार को छठी में एक ही पात में एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण करेंगे हजारों श्रद्धालु औरंगाबाद कार्यालय : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद भी औरंगाबाद शहर का धर्मशाला चौक भगवान की भक्ति में डूबा हुआ है. संकटमोचन मानस मंदिर के प्रांगण में हर दिन होने वाली महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. […]
औरंगाबाद कार्यालय : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद भी औरंगाबाद शहर का धर्मशाला चौक भगवान की भक्ति में डूबा हुआ है. संकटमोचन मानस मंदिर के प्रांगण में हर दिन होने वाली महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. शनिवार को छह दिन पूरे होने भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनायी जायेगी. मंदिर समिति के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर बेहद ही उत्साहित है. वैसे भी प्रत्येक साल होने वाले छठी में हजारों लोग प्रसाद जो ग्रहण करते है. इस बार का नजारा बेहद खास है. राधा के साथ भगवान कृष्ण मंदिरनुमा भव्य पंडाल में विराजमान हुए है. सुबह से देर रात तक ईश्वर की महिमा का श्रद्धालु गुणगान कर रहे है
और उनका दर्शन कर अपने को धन्य बनाने में लगे हुए है.गुरुवार की शाम भगवान की महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंद बोलो,गोपाल बोलो का जयकारा लगाते रहे. लगभग आधे घंटे की महाआरती के बाद कलाकारों ने अपनी कला का जलवा बिखेरा. इस दौरान मौजूद श्रद्धालु खुशियो में झूमते हुए नजर आये. मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर चौधरी,सचिव जितेंद्र कुमार, झबु मेहता,शंभु मेहता आदि सदस्यों ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की छठी बेहद ही खास तरीके से मनायी जायेगी. इस दिन एक पात में एक साथ बैठकर हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद 10 सितंबर को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. वाराणसी एवं वृंदावन के साथ-साथ स्थानीय कलाकार अपनी कला से श्रद्धालुओं पर अमृतरूपी संगीत की वर्षा करेंगे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद शहर में धर्मशाला चौक के समीप पूजा समिति द्वारा पटना के महावीर मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जन्माष्टमी से लगातार महाआरती का दौर चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement