18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच रुपये का इंजेक्शन 120 रुपये में

दुकानदारों की मनमानी से आमलोग परेशान मरीज के परिजनों ने जताया विरोध औरंगाबाद नगर : जिले में दवा दुकानदारों की मनमानी से आम लोग काफी परेशान हैं. कारण यह है कि दवा दुकानदार मनमानी कीमतों पर दवा बेच रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यही कारण है […]

दुकानदारों की मनमानी से आमलोग परेशान

मरीज के परिजनों ने जताया विरोध
औरंगाबाद नगर : जिले में दवा दुकानदारों की मनमानी से आम लोग काफी परेशान हैं. कारण यह है कि दवा दुकानदार मनमानी कीमतों पर दवा बेच रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि मंगलवार को सदर अस्पताल में टूटी हुई हड्डी पर प्लास्टर चढ़वाने के लिए 25 से 30 मरीज विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए थे. सदर अस्पताल में बेहोशी का इंजेक्शन नहीं होने के कारण हड्डी का प्लास्टर करनेवाला चिकित्सक ने बाहर से फोटविन इंजेक्शन लाने की सलाह मरीज के परिजनों को दी. डॉक्टर के कहने पर मरीज के परिजन मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीदा.आरोप है कि दुकानदार ने पांच रुपये 68 पैसे के बजाय 120 रुपये इंजेक्शन के लिये.
जब मरीज के परिजनों ने इंजेक्शन की कीमत देखी तो दवा दुकानदार के पास पहुंचे और कहा कि जब इंजेक्शन की कीमत पांच रुपये 68 पैसा है तो 120 रुपये क्यों लिया गया. इस पर दुकानदार ने यह कहते हुए इन्कार कर गया कि यह इंजेक्शन मेरे यहां से नहीं खरीदी गयी है. इधर कांति देवी, शकुंतला देवी,अभय शंकर, प्रताप चौधरी,विजेंद्र चौधरी,कमलेश प्रसाद सहित अन्य लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण हमलोग मजबूर होकर मनमानी कीमत पर सूई व दवा खरीदने को विवश हैं.इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दवा दुकानदार के ऊपर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें