डीएम के निर्देश पर एसडीओ व एसडीपीओ ने की छापेमारी
Advertisement
नवीनगर के नाऊर बालू घाट से पोकलेन और दो ट्रैक्टर जब्त
डीएम के निर्देश पर एसडीओ व एसडीपीओ ने की छापेमारी औरंगाबाद नगर : गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार ने नवीनगर प्रखंड के नाऊर गांव स्थित सोन नद में छापेमारी किया ,जहां से अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर एक […]
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार ने नवीनगर प्रखंड के नाऊर गांव स्थित सोन नद में छापेमारी किया ,जहां से अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर एक पोकलेन मशीन को जब्त किया. वही नवीनगर थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि पोकलेन मशीन व दोनो ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई करना सुनिश्चित करें .वहीं थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बालू का अवैध उत्खनन नहीं होगा यदि जांच के बाद भी आपके थाना क्षेत्र में बालू का उत्खनन अवैध रूप से होते पाया जाएगा तो आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह समझा जायेगा कि आप के संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार हो रहा है.
ज्ञात हो कि जिले में बालू उत्खनन पर पूर्ण रूप से रोक है. बावजूद बालू का अवैध उत्खनन और कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. यही कारण है कि 1 सप्ताह पूर्व बारुण प्रखंड के एनीकाट घाट पर हो रहे बालू उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रशासन पर आरोप लगाया था कि रोक के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में बालू की अवैध निकासी की जा रही है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रायपुरा गांव के समीप से दो ट्रैक्टर को बालू उत्खनन के मामले में जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. इससे स्पष्ट होता है कि जिले में रोक के बावजूद भी बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement