औरंगाबाद नगर : गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला सहित तीन लोगों को कुचल डाला. इस घटना में शहर के सत्येंद्र नगर की रहनेवाली महिला सरिता शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, महिला अपनी मासूम बच्ची रीना कुमारी व
Advertisement
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन को कुचला, एक की मौत
औरंगाबाद नगर : गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला सहित तीन लोगों को कुचल डाला. इस घटना में शहर के सत्येंद्र नगर की रहनेवाली महिला सरिता शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से […]
तेज रफ्तार ट्रैक्टर…
भतीजी अंजली कुमारी के साथ बाजार में फल खरीदने जा रही थी. जैसे ही सड़क पार कर रही थी उसी समय जसोइया की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. साथ ही उसके साथ रही बेटी रीना कुमारी और भतीजी अंजलि कुमारी घायल हो गयीं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ प्रेम कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजेश बर्णवाल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार, अम्बा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व रिसियप थानाध्यक्ष रामराज्य कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को जाम हटाने के लिए कहा,
लेकिन लोगों का कहना था कि जब तक मृतक के परिवार को चार लाख का मुआवजा व घायलों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक जाम नहीं हटेगा. काफी देर तक पुलिस व आक्रोशितों के बीच नोकझोंक हुई. इसी बीच आक्रोशितों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की. इसे देखते हुए सीओ ने आश्वासन दिया कि चार लाख का चेक परिजनों को मुआवजे के रूप में दिया जायेगा,
तब जाकर करीब तीन घंटे बाद जाम हटा. हालांकि सड़क जाम कर प्रदर्शन करनेवाले लोगों से निबटने के लिए क्यूआरटी पहुंच चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने जाम हटा दिया. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. लोगों का कहना था कि यह तीसरी घटना है. शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलानेवालों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यही कारण है कि आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास की घटना
बेटी व भतीजी के साथ बाजार जा रही थी महिला
बेटी-भतीजी हुईं जख्मी
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement