औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई परियोजना उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए यहां के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक किसानों ने इस पत्र में अपना हस्ताक्षर किया है.
पत्र के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हुए कहा गया है कि 27 मार्च 2014 को गया के चुनावी सभा में आपने उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना का मुद्दा बड़े ही गंभीरता से उठाया था. आपके द्वारा उठाये गये इस मुद्दे से यहां के लाखों किसान खुश हुए थे. इन किसानों में अब यह उम्मीद जाग उठी है कि आप अब देश के प्रधानमंत्री बन चुके है और उत्तर कोयल नहर परियोजना के अधूरे कार्य को आप जरूर पूरा करायेंगे. पत्र में हस्ताक्षर करने वाले किसानों में गुप्तेश्वर यादव, ललिता देवी, रंजीत कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, कौशलेंद्र प्रसाद नारायण सिंह, गोरख नाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह, राम प्रकाश यादव व उपेंद्र साव प्रमुख हैं.