Advertisement
ओबरा : 11 को दाउदनगर में अति पिछड़ा सम्मेलन की तैयारी में जुटा जदयू
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में जदयू की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के साथ ओबरा व दाउदनगर प्रखंड के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की. इस दौरानआगामी 11 जुलाई को होनेवाले अति पिछड़ा सम्मेलन […]
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में जदयू की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के साथ ओबरा व दाउदनगर प्रखंड के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.
बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की. इस दौरानआगामी 11 जुलाई को होनेवाले अति पिछड़ा सम्मेलन की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी रामचंद्र प्रसाद के आगमन को लेकर भी चर्चा हुई.
सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि दाउदनगर में जो अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाना है, वह ऐतिहासिक होगा. उन्होंने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि पार्टी के संगठन प्रभारी सह राज्यसभा सदस्य अति पिछड़ा सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही ओबरा में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. इस मौके पर जदयू के सुरिष्ठ सिंह, पवन पटेल, विजय यादव, रामेश्वर कुशवाहा, जयचंद्र सिंह, अजय गुप्ता, रामनाथ तिवारी, छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, गुरफान खान व रामेश्वर कुशवाहा के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement