25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्णनगर में चोरी व छिनतई की घटनाओं का कारण है अंधेरा

औरंगाबाद सदर : वैसे तो शहर के अधिकतर मुहल्लों में शाम के बाद अंधेरा पसरा रहता है, लेकिन श्रीकृष्ण नगर की बात ही निराली है. श्रीकृष्णनगर के ब्रह्मर्षि चौक के आसपास व दुर्गा मंडप के आसपास का इलाका शाम सात बजे के बाद अंधेरे के आगोश में समा जाता है. कचहरी वाले रोड के रास्ते […]

औरंगाबाद सदर : वैसे तो शहर के अधिकतर मुहल्लों में शाम के बाद अंधेरा पसरा रहता है, लेकिन श्रीकृष्ण नगर की बात ही निराली है. श्रीकृष्णनगर के ब्रह्मर्षि चौक के आसपास व दुर्गा मंडप के आसपास का इलाका शाम सात बजे के बाद अंधेरे के आगोश में समा जाता है. कचहरी वाले रोड के रास्ते शहर से एक किलोमीटर अंदर की ओर बसे इस मुहल्ले में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगवायी गयी है, जिसके कारण सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है. वैसे इस मुहल्ले में छोटी-मोटी दुकानें भी हैं,

लेकिन लोग शाम के वक्त ही दैनिक उपयोग का सामान लेकर अपने-अपने घरों में चले आते हैं. रोशनी के अभाव में चोरी व छिनतई जैसी आपराधिक घटनाएं अक्सर मुहल्ले में होती हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन को इन बातों से कोई लेना-देना नहीं है. लोगों ने कई बार मुहल्ले में लाइट लगवाने की मांग स्थानीय प्रतिनिधि व प्रशासन से की है, पर उनकी बातों को अनदेखा कर दिया गया है. करीब एक हजार की आबादी वाले इस बड़े क्षेत्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान भी इस मुहल्ले की ओर कम ही रहता है. दुर्गा मंडप पर पूजा करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह-शाम दोनों वक्त लगी रहती है, पर शाम में दीप जलाने वाली महिलाएं अंधेरे के भय से शाम ढलने से पहले ही मंदिर पर दीप जला कर अपने घर चली आती हैं.

क्या कहते हैं लोग
ब्रह्मर्षि चौक व उसके आसपास के इलाकों में शाम के बाद अंधेरा पसरा रहता है.कुछ वर्ष पहले सांसद निधि से एक सोलर लाइट लगवायी गयी थी, जो अब जलती नहीं है. मुहल्ले के लोगों ने अपनी ओर से चौक पर एक बल्ब लटकाया है, जो प्रतिदिन शाम में जलता है.
पवन कुमार पवन
बरसात के दिनों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण ज्यादा समस्या होती है. सड़क के किनारे पानी जमा हो जाता है. शाम के वक्त अंधेरे में पानी में पार होकर घर जाना पड़ता है. सड़क के किनारे थोड़ी दूरी पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की आवश्यकता है.
कृष्ण मुरारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें