कुटुंबा (औरंगाबाद) : अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिल्हकी गांव स्थित छेदारी बिगहा बधार के कुएं से शुक्रवार की शाम एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान जनेश्वर पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू के रूप में किया गया. शव को तैरते हुए कुएं में किसी ने देखा और कानोकान बात बाजार में फैल गयी. पुलिस को कुएं में शव होने की जानकारी मिली. मौके पर पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार एवं राजकुमार पासवान उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाया. उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस इसे आत्महत्या के रूप में देख रही है. आसपास में चर्चा है कि उक्त युवक के पिता दूसरी पत्नी के साथ रहता है. सौतेली मां का युवक से व्यवहार अच्छा नहीं था, इस कारण उसने आत्महत्या की होगी. शनिवार को पुलिस ने शव को औरंगाबाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. पुलिस इस मामले में रहस्य का परदा उठाना चाहती है. इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. वैसे उसकी पत्नी से पूछताछ के बाद सच सामने आने की उम्मीद है.