औरंगाबाद नगर : जिले में बालू का अवैध कारोबार न हो इसके लिए जिलाधिकारी लगातार विभिन्न बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, अब तक दर्जनों वाहनों को अवैध बालू उत्खनन करने के मामले में जब्त करते हुए चार दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया गया है. फिर भी जिले में बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कारण चाहे जो भी हो कहीं ना कहीं इसमें स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध लग रही है. यही कारण है कि जिलाधिकारी ने एक माह पहले बारुण थाना क्षेत्र के कोचढ़ व एनीकट घाट को रद्द किया था. वहीं, बारुण अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ-साथ खनन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि इन दोनों घाटों से बालू का उठाव नहीं होगा. लेकिन, जब दो दिन पूर्व जिलाधिकारी बारुण के रास्ते नवीनगर जा रहे थे तो कोचढ़ घाट का निरीक्षण किया तो पाया कि पोकलेन मशीन द्वारा बालू का उठाव हो रहा है. जिलाधिकारी ने तत्काल बालू उठाव कर रही एक मशीन व छह ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वाहन चालक बालू व कारोबार से जुड़े सरगना भागने में सफल रहे .
BREAKING NEWS
Advertisement
रद्द बालू घाट से हो रहा अवैध उठाव ! जांच व कार्रवाई की है जरूरत
औरंगाबाद नगर : जिले में बालू का अवैध कारोबार न हो इसके लिए जिलाधिकारी लगातार विभिन्न बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, अब तक दर्जनों वाहनों को अवैध बालू उत्खनन करने के मामले में जब्त करते हुए चार दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया गया है. फिर भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement