25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे स्थानों पर बनाये जायेंगे शरणस्थल

बिना लाइसेंस के नहीं होगा नावों का परिचालन सभी तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश औरंगाबाद नगर : शनिवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने आपदा प्रबंधक की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जितने भी नदी, नाला, तालाब हैं वहां बिना लाइसेंस के कोई नाव का […]

बिना लाइसेंस के नहीं होगा नावों का परिचालन

सभी तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश
औरंगाबाद नगर : शनिवार को जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने आपदा प्रबंधक की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जितने भी नदी, नाला, तालाब हैं वहां बिना लाइसेंस के कोई नाव का परिचालन नहीं होगा. नाव चलाने के लिए नाविक को परिवहन पदाधिकारी या भी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास से लाइसेंस लेना होगा. जिले में बाढ़ व सुखाड़ की समस्या को देखते हुए पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवा का भंडारण कर ले ताकि जरूरत पड़ने पर दवा दी जा सके. इसके अलावे पंचायत स्तर पर जेसीबी, क्रेन मशीन रखने का निर्देश दिया.
वहीं उच्चे स्थलों पर शरणस्थल बनाने का निर्देश दिया. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व गोताखोरों को नाम व मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी तैयारी अभी ही कर ले वहीं अंचल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनेगा. सभी अंचलाधिकारी लाइफ जैकेट की खरीदारी कर लें. डीएम ने नहरों एवं नदियों के तटबंधों का मरम्मति करने का निर्देश दिया. जिलास्तर पर एक सरकार नाव, जेनेरेटर, पैट्रोमैक्स (लाइट), माहाजाल खरीददारी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में और कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता, सिविल सर्जन डाॅ जर्नादन प्रसाद, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें