रविवार को लोजपा लेबर सेल के कार्यकर्ता को मिलेगा प्रशिक्षण
Advertisement
एनडीए सरकार में गरीबों का सुधरा है जीवनस्तर : रामजी
रविवार को लोजपा लेबर सेल के कार्यकर्ता को मिलेगा प्रशिक्षण औरंगाबाद शहर : शहर के महाराजगंज रोड में स्थित एक निजी होटल में लोजपा लेबर सेल की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने की. बैठक में बतौर अतिथि लोजपा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह शामिल हुए. […]
औरंगाबाद शहर : शहर के महाराजगंज रोड में स्थित एक निजी होटल में लोजपा लेबर सेल की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर ने की. बैठक में बतौर अतिथि लोजपा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोजपा हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चला है. गरीबों के हित में आंदोलन कर उन्हें न्याय दिलाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार में गरीबों का जीवनस्तर सुधरा है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान गरीबों के लिए काम कर रहे हैं.
मजदूर किसान अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं और भी सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है, ताकि मजदूरों की हक की लड़ाई मजबूती से लड़ा जा सके. लेबर सेल के जिलाध्यक्ष डाॅ राकेश कुमार पासवान ने कहा कि रविवार को सूर्यमंदिर के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यकार्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि संगठन मजबूत हो. प्रशिक्षण शिविर सह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर कुशवाहा भाग लेंगे. बैठक में किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय सिंह, दलित सेना के अध्यक्ष अजय पासवान, मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा, छात्र लोजपा के प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार सिंह, दिलीप सिंह व सिकंदर पासवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement