औरंगाबाद नगर : जिले में जो भी लोग घर से बैंक या बैंक से घर नकदी लेकर जाते हैं तो उन्हें हमेशा रास्ते में पैसा छिनतई होने की चिंता सताती रहती है,लेकिन अब इसके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आपकी सुरक्षा व पैसा को सकुशल जमा करने से लेकर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस ने ले रखी है. इसके लिए बिहार के पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी लोग अधिक मात्रा में राशि की निकासी कर घर जाते हैं
या फिर घर से बैंक में जमा करने के लिए लाते हैं और यदि इसकी सूचना पुलिस को देते हैं तो पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य है कि उनकी सुरक्षा मुहैया करायी जाये, ताकि पैसा को लूटने से बचाया जा सके. इधर पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश में कहा है कि इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि नियमित बैंक की चेकिंग अपने स्तर से करेंगे और जो व्यक्ति अधिक पैसे की जमा निकासी करने की सूचना देते हैं. उन्हें सुरक्षा अपने स्तर से प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.
जांच के क्रम में यह सामने आता है कि जिससे पैसा लूटा गया है उसने घटना से पहले पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी पर सुरक्षा नहीं दी गयी तो ऐसी स्थिति में संबंधित थाना के थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में अक्सर पैसा छिनतई का मामला सामने आता है. अब इस तरह की सुविधा हो जाने से खासकर कर व्यापारियों को काफी लाभ होगा.