बड़ेम ओपी प्रभारी सहित सभी जवान लाइन हाजिर
Advertisement
केस में लापरवाही पर कोर्ट सख्त, थानाध्यक्ष हुए तलब
बड़ेम ओपी प्रभारी सहित सभी जवान लाइन हाजिर औरंगाबाद शहर : नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी में पदस्थापित ओपी प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा, दारोगा सुंदर यादव व रामपुकार सिंह सहित आठ सैप जवानों व आठ बिहार पुलिस […]
औरंगाबाद शहर : नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी में पदस्थापित ओपी प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ा. पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा, दारोगा सुंदर यादव व रामपुकार सिंह सहित आठ सैप जवानों व आठ बिहार पुलिस के जवानों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जिले में पहली बार इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बड़ेम ओपी में पदस्थापित पदाधिकारियों द्वारा लगातार काम में लापरवाही बरतने, अवैध रूप से बालू, पत्थर के हो रहे कारोबार से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं.
जब जांच करवाया गया, तो मामला सत्य प्रतित हुआ. इसे देखते हुए इस तरह की कार्रवाई की गयी है. फिलहाल बड़ेम ओपी की देखरेख एनटीपीसी खैरा व नरारीकला खुर्द थाना द्वारा किया जायेगा. जल्द ही उक्त ओपी में नये प्रभारी सहित पदाधिकारी व पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किया जायेगा और ये सभी पंचायत भवन ओपी में ही रहकर ड्यूटी करेंगे. इधर, सूत्रों की माने तो सोमवार को किसी बात को लेकर ओपी प्रभारी व बड़ेम के एक व्यक्ति के बीच कहा-सुनी हुई थी.
मामला एसपी के कानों तक पहुंच गया जिसके बाद कार्रवाई की गयी. एसपी ने यह भी कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच करने का निर्देश सदर एसडीपीओ अनुज कुमार को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement