औरंगाबाद नगर : हर स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और कैंसर व हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों से खुद को बचा सकता है और साथ ही चार जिंदगियां भी. मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. उक्त बातें समाजसेवी व पथ प्रदर्शक स्वयंसेवी संस्था के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा परिवार हरिहरगंज के सहयोग से पथ प्रदर्शक के तत्वावधान में कुटुंबा प्रखंड के महराजगंज में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में कही.
रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन पलामू के पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बिमलेश यादव व महामंत्री राजेश रंजन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम ने पथ प्रदर्शक के रक्तदान कार्य को काफी सराहा. पथ प्रदर्शक द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. भाजपा परिवार हरिहरगंज के विशाल राज,
सुमित श्रीवास्तव, उत्तम प्रजापति, रजनीश कुमार सिंह, रंजीत गुप्ता,शशि कुमार, प्रभात गुप्ता,बादल कुमार, वीर सूर्यांशु, चंदन प्रजापति सहित कुल 12 लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया. इस अवसर पर भाजपा परिवार के रंजू देवी, पवन कुमार व पथ प्रदर्शक के उपाध्यक्ष बासुकीनाथ पाठक,मृत्युंजय विश्वकर्मा, ब्लड बैंक के सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.