18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झड़प में पकड़ाये लोगों की रिहाई के लिए धरना

औरंगाबाद नगर : रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में हुई हिंसक झड़प के बाद जेल में बंद आरोपितों की रिहाई को लेकर लोक जागरण मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने गुरुवार से धरना शुरू किया. इस धरने की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा […]

औरंगाबाद नगर : रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में हुई हिंसक झड़प के बाद जेल में बंद आरोपितों की रिहाई को लेकर लोक जागरण मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने गुरुवार से धरना शुरू किया. इस धरने की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिस तरीके से आरोपित बनाया गया है, वह निंदनीय है और लोक जागरण मंच इसकी निंदा करता है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की चूक के कारण इस तरह की घटनाएं हुई और इसका दोष आम लोगों, समाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों पर मढ़ा गया. लोगों को जहां-तहां से पकड़ कर जेल में एक साजिश के तहत बंद कर दिया गया.

इस धरना से पहले लोक जागरण मंच ने पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने के लिए जिलाधिकारी व एसपी से मिल कर मांग पत्र सौंपा था, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक निर्दोषों को रिहा नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा. इसके अलावा एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू को तत्काल प्रभाव में हटाने आदि की मांग की गयी. इस धरने में हर्ष राज, बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह, सौरभ सिन्हा, विहिप धर्म प्रचार के जिला संयोजक डाॅ संत प्रसाद, प्रकाश सोलंकी, अवनीश कुमार, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, सचिन कुमार, अमर कुमार व रंजय अग्रहरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें