पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन, काम में होगी सहूलियत
Advertisement
पंचायतों के डेवलपमेंट के लिए तैयार होगा प्रोग्राम
पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन, काम में होगी सहूलियत बारुण : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बारुण में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुखिया सीमा चौधरी के संचालन में की गयी. इसका मुख्य अतिथि रहे डीआरडीए निदेशक शिव कुमार शैव, बीडीओ धनंजय कुमार ने पूजा- अर्चना कर फीता काटकर पंचायत सरकार भवन […]
बारुण : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर बारुण में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुखिया सीमा चौधरी के संचालन में की गयी. इसका मुख्य अतिथि रहे डीआरडीए निदेशक शिव कुमार शैव, बीडीओ धनंजय कुमार ने पूजा- अर्चना कर फीता काटकर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इसके उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
जिसमे श्री शैव ने चयनित गांवों में काम में तेजी से कार्य करने पर विचार किया. जनधन योजना, उज्वला योजना, हर घर बिजली, मिशन इंद्रधनुष,आयुष्मान भारत व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही कहा कि पंचायत सरकार भवन से पंचायत के लोगो को काफी कार्यो में सहूलियत होगी. कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को ढूढने के लिए उन्हें दौड़ना नहीं पड़ेगा.
सभी एक निर्धारित स्थान पंचायत सरकार भवन में मौजूद रहेंगे,जिससे कि पंचायत कार्यों में भी तेजी आयेगी.अन्य सरकारी कार्यालयों के समयनुसार ही उक्त भवन का समय होगा.इस दौरान सरपंच सीता गुप्ता,रंजीत चौधरी उर्फ नंदी,प्रकाश गुप्ता,विकास कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement