23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण और दाउदनगर में सोन नदी में छापेमारी, 31 ट्रैक्टर व 12 बाइकें जब्त

तीन चालक भी गिरफ्तार,ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी औरंगाबाद/दाउदनगर : जिले में हो रहे बालू के अवैध उत्खनन पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिए सोमवार की सुबह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बारुण व दाउदनगर सोन नदी के तीन घाटों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान कोचाढ़ घाट से 31 ट्रैक्टर व […]

तीन चालक भी गिरफ्तार,ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

औरंगाबाद/दाउदनगर : जिले में हो रहे बालू के अवैध उत्खनन पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिए सोमवार की सुबह जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बारुण व दाउदनगर सोन नदी के तीन घाटों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान कोचाढ़ घाट से 31 ट्रैक्टर व 12 बाइकें जब्त की गयीं. हालांकि ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. इसके बाद डीएम ने दाउदनगर सोन नदी में छापेमारी की जहां से तीन ट्रैक्टर, एक पोकलेन को जब्त करते हुए तीन चालक को गिरफ्तार कर दाउदनगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई जिलाधिकारी ने बिना किसी पदाधिकारी को सूचना दिये की गयी.
पता चला कि जिलाधिकारी अहले सुबह तीन बजे खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी,राकेश रंजन झा के साथ गोपनीय बैठक की. उसके बाद अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सोन नदी की ओर चल पड़े. जिलाधिकारी हाथ में डंडा लिये हुए जैसे ही कोचाढ़ घाट पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर अंधेरा का फायदा उठा कर भागने लगे. इस बीच 31 ट्रैक्टर जब्त किये गये. जिस पर केशव बालू घाट के नाम के चालान पर बालू का उठाव अवैध तरीके से किया गया था. जिलाधिकारी ने इन सभी वाहनों के खिलाफ बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि कुल 34 ट्रैक्टर, एक पोकलेन को जब्त किया गया है. सभी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं बालू के ठेकेदार आदित्य मल्टीकम के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. यहां तक कि जहां भी बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है. वैसे घाटों को रद्द करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. किसी भी कीमत पर बालू का अवैध कारोबार नहीं होगा. इसमें जो भी लोग सम्मिलित पाये जायेंगे सभी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इधर जिलाधिकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है.
दाउदनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी : जिला खनन कार्यालय के प्रवर्तन पदाधिकारी राजेंद्र राम द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गयी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि चालक और मालिक की सहमति से चोरी से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किये गये दोनों ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ है. ट्रैक्टर चालक मखरा निवासी हृदेश कुमार और महावर निवासी बाल्मीकि पासवान को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें