Advertisement
बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा पांच पोकलेन मशीन व 10 ट्रक जब्त
औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद जिले में अवैध रूप से बालू का उत्खनन लगातार जारी है. ऐसे में कहीं न कहीं इसमें स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है. यही कारण […]
औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद जिले में अवैध रूप से बालू का उत्खनन लगातार जारी है. ऐसे में कहीं न कहीं इसमें स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है.
यही कारण है कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं लगातार छापेमारी कर अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार की सुबह जिलाधिकारी फिल्मी अंदाज में बारुण प्रखंड की सोन नदी में अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन पर शिकंजा कसने के लिए हाथ में लाठी लिये पहुंच गये. जिलाधिकारी केशव घाट, कोचाढ घाट, एनीकट घाट पर पहुंचकर अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे पांच पोकलेन मशीनें व 10 ट्रकों को जब्त किया.
हालांकि जिलाधिकारी के आने की सूचना मिलते ही बालू कारोबार से जुड़े लोग भागने में सफल हो गये और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी बिना किसी पदाधिकारियों को सूचना दिये सुबह छह बजे बारूण की ओर कूच कर गये और सबसे पहले केशव घाट सोन नदी में पहुंचे, जहां पोकलेन मशीन द्वारा बालू का उत्खनन किया जा रहा था. इसके बाद जिलाधिकारी नाव पर सवार होकर अन्य दो घाटों पर पहुंचे, वहां पर भी अवैध रूप से उत्खनन कर रही पोकलेन मशीनों को जब्त किया. फिर इसकी सूचना जिला उत्खनन पदाधिकारी को दी और निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. यदि इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार जिले में कहीं पर होते दिखाई दिया, तो संबंधित पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी की इस तरह की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. जब इस संबंध में जिलाधिकारी से पूछा गया कि आपके द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, तो बालू का अवैध कारोबार कैसे हो रहा है. इस पर डीएम ने कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है कि अवैध उत्खनन मामले में कहीं पदाधिकारियों की संलिप्तता तो नहीं है. जो भी पदाधिकारी जांच के दौरान दोषी पाये जायेंगे सभी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
आगे भी जारी रहेगी छापेमारी
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध तरीके से बालू का उत्खनन नहीं होगा.इसके लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी. जिले में जिन-जिन जगहों पर बालू का अवैध उठाव होता है वहां पर गुप्त तरीके से छापेमारी की जायेगी. ज्ञात हो कि दो बार पहले भी डीएम ने इन बालू घाटों पर छापेमारी कर दर्जनों वाहनों को जब्त करते हुए चालकों जेल भेजा था. फिर भी बालू का अवैध धंधा रुक नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement