Advertisement
रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में हुई झड़प, 144 लागू
डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर का चप्पा-चप्पा औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय में रविवार को विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाला गया बाइक जुलूस नावाडीह मुहल्ले में विवादों के बीच घिर गया. मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते पत्थरबाजी और […]
डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर का चप्पा-चप्पा
औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय में रविवार को विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाला गया बाइक जुलूस नावाडीह मुहल्ले में विवादों के बीच घिर गया. मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते पत्थरबाजी और तलवारबाजी भी शुरू हो गयी. सड़क पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. पता चला कि आधे दर्जन फुटपाथी दुकानों में अागजनी की घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
इस बीच सड़क पर खड़े आधा दर्जन वाहनों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रव की सूचना पर मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहु, डीएसपी सह मेजर रामनरेश सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी सैकड़ों पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया.
वहीं रमेश चौक से लेकर सब्जी मंडी की दुकानों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया. स्थिति को बिगड़ती देख डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डा. सत्यप्रकाश पहुंचे और मोर्चा संभाला. उपद्रवियों को काबू में किया.
डीएम ने तत्काल धारा 144 को लागू होने की बात कहते हुए सड़क पर उतरे लोगों को घर में तत्काल जाने की हिदायत दी. इस बीच नारेबाजी कर रहे एक पक्ष के दर्जन भर लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर झड़प हुई थी. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. स्थिति नियंत्रण में है. एसपी ने कहा कि तनाव की वजह क्या है और कौन दोषी है.
इसकी पड़ताल की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. पूरे शहर में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ की गयी है. लोगों से अपील की गयी है कि वे घर से बाहर न निकलें और अफवाह से दूर रहें. इधर, देर शाम के बाद शहर की स्थिति पूरी तरह सुधर गयी. हालांकि शहर की तमाम दुकानें शाम होने के पहले ही बंद हो चुकी थीं. शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement