18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर में खुल सकता है स्वास्थ्य उपकेंद्र, केंद्रीय मंत्री से की गयी मांग

जगदीशपुर औरंगाबाद प्रखंड का सीमावर्ती गांव गांव तो दूर, आसपास के प्रखंडों में नहीं है कोई स्वास्थ्य सुविधा औरंगाबाद कार्यालय : सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी रणविजय राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मिल कर जगदीशपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित करने की मांग की. रण विजय ने कई गांवों में […]

जगदीशपुर औरंगाबाद प्रखंड का सीमावर्ती गांव

गांव तो दूर, आसपास के प्रखंडों में नहीं है कोई स्वास्थ्य सुविधा
औरंगाबाद कार्यालय : सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी रणविजय राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मिल कर जगदीशपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित करने की मांग की. रण विजय ने कई गांवों में स्वास्थ्य सेवा की बदतर स्थिति व आमलोगों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा पर गंभीरता से मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. रण विजय की मानें तो श्री चौबे ने उन्हें आश्वस्त किया कि वैसे तो यह राज्य सरकार का विषय है,पर केंद्र की स्थापना के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र अग्रसारित कर इस बारे में क्या कार्रवाई हो रही है. इसकी जानकारी भी ली जायेगी.
गौरतलब है कि जगदीशपुर औरंगाबाद प्रखंड का सीमावर्ती गांव है और इसके बाद ओबरा और रफीगंज प्रखंड के गांव आते हैं. उन प्रखंडों के गांवों में भी दूर-दूर तक कोई स्वास्थ्य उप केंद्र नहीं है. आपात स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को जिला अस्पताल में जाना पड़ता है जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में देर हो जाती है. इस कारण कभी-कभी उन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है. जगदीशपुर गांव में प्राथमिक, मध्य व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भी हैं और यहां दूर के गांवों से काफी बच्चे पढ़ने आते हैं. इस तरह से जगदीशपुर कई गांवों के केंद्र में होने के बाद भी यहां एक अदद स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें