21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से पेंशन निकालने गयी महिला की मौत

पीएनबी में भीड़ देख तनाव में आयी महिला को पड़ा दिल का दौरा मदनपुर के रतनपुरा गांव की रहनेवाली थीं महिला देवरानी देवी औरंगाबाद कार्यालय : शिवगंज बाजार स्थित पीएनबी बैंक में पेंशन निकालने गयी महिला की मौत हो गयी. पता चला कि भीड़ को देख महिला परेशान हो गयी और इसी बीच उसे हर्ट […]

पीएनबी में भीड़ देख तनाव में आयी महिला को पड़ा दिल का दौरा

मदनपुर के रतनपुरा गांव की रहनेवाली थीं महिला देवरानी देवी
औरंगाबाद कार्यालय : शिवगंज बाजार स्थित पीएनबी बैंक में पेंशन निकालने गयी महिला की मौत हो गयी. पता चला कि भीड़ को देख महिला परेशान हो गयी और इसी बीच उसे हर्ट अटैक आया और कुछ ही क्षण के भीतर उसकी मौत हो गयी. बैंक में महिला की मौत से अफरातफरी मच गयी. वहीं बाजार में भी सनसनी फैल गयी. इस घटना में बैंक की लापरवाही को उजागर कर रख दिया है.
जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की महिला देवरानी देवी (75) अपने पौत्र वधू सुनीता देवी के साथ जन धन योजना के खाते से वृद्धा पेंशन निकालने पंजाब नेशनल बैंक गयी हुई थी. बैंक में सोमवार होने के कारण काफी अधिक भीड़ थी, जिसे देख कर महिला परेशान हो गयी और फिर बैंक से नीचे उतर कर सीढ़ी पर बैठ गयी, इसी बीच अचानक उसे हर्ट अटैक आया और चंद मिनट में ही महिला ने उसी जगह पर दम तोड़ दिया. अपनी सास की मौत होती देख साथ में रही बहू चिल्लाने लगी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और फिर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में आम लोगों के साथ-साथ बैंक के पदाधिकारियों से पूछताछ की. इधर घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गयी और हर किसी ने बैंक में पसरी अराजकता पर रोष जताया.
बैंक प्रबंधक बोले, नहीं हुई कोई लापरवाही
इधर, बैंक प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि बैंक में काफी अधिक भीड़ थी. लोग कतारबद्ध होकर अपने काम कर और करा रहे थे. वैसे भी सोमवार को बैंक में अधिक भीड़ होती है. इसमें कोई लापरवाही नहीं है. जहां तक मुआवजे की बात है तो वरीय अधिकारियों से बैंकिंग नियम के अनुसार जानकारी ली जा रही है. उसके बाद ही मुआवजा की स्थिति स्पष्ट होगी. इधर पिपरौरा मुखिया दयानंद कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि लंबू यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बैंकिंग व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.
बैंकों में नहीं मिलता सीनियर सिटीजन को सम्मान
पीएनबी बैंक की सीढ़ी पर वृद्ध महिला की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गये. पंजाब नेशनल बैंक शिवगंज की जो स्थिति है उससे देखने से स्पष्ट होता है कि यहां सीनियर सिटीजन सिर्फ एक नाम की चीज है. वैसे बैंकों में सीनियर सिटीजन को सम्मान नहीं मिलता है. बैंक में जमा और निकासी काउंटर भी जैसे-तैसे चलता है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे जिला पार्षद शंकर यादवेंदू ,पूर्व पार्षद डा गुप्तेश्वर यादव ने कहा कि सरकारी बैंकों की स्थिति बेहद खराब है. दूर-दूर से लोग बैंक आते हैं,पर उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है. महिला की मौत के पीछे बैंक जिम्मेदार है,क्योंकि बैंक की लापरवाही व मनमानी से घटना हुई. महिला को बैंक उचित मुआवजा दे,ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें