मदनपुर : शिवगंज बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरों ने करकट के सहारे ऊपर चढ़ कर दुकान में छोड़ी गयी खिड़की से उतर कर हजारों रुपये की सामान चोरी कर लिए, जबकि चोरों ने बगल के एक अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया. इस बारे में दुकानदार ने बताया कि चोरों ने आठ स्क्रीन टच मोबाइल, पांच ब्लू टूथ, 10 मोबाइल चार्जर, 20 केवल तार, सैमसंग हेडफोन समेत करीब 40 हजार के सामान चुरा लिए. उधर, किराना दुकान संचालक मनीष कुमार की दुकान से 1200 नकद रुपये चोरी करने की बात भी सामने आयी है.
चुरा लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी है. इस घटना के बारे में मोबाइल दुकानदार गौरीशंकर ने बताया कि जब उसने सुबह दुकान खोला तो देखा की दुकान के अंदर समान बिखरा पड़ा था. उसने बताया कि दुकान से 40 हजार रुपये के आठ मोबाइल फोन सहित अन्य समान चुरायी गयी है. इस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राधे श्याम राम ने बताया कि दुकानदारों ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी.