निगरानी टीम वार्डों में घूम-घूम कर लोगों को कर रही जागरूक
Advertisement
इस माह के अंत तक रफीगंज हो जायेगा ओडीएफ : नगर प्रबंधक
निगरानी टीम वार्डों में घूम-घूम कर लोगों को कर रही जागरूक रफीगंज : नगर विकास विभाग ने रफीगंज के प्रत्येक वार्ड को फरवरी के अंत तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया ,नगर प्रबंधक लालदेव यादव, कर्मचारी, वार्ड पार्षद, विकास मित्र का अनुश्रवण व […]
रफीगंज : नगर विकास विभाग ने रफीगंज के प्रत्येक वार्ड को फरवरी के अंत तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया ,नगर प्रबंधक लालदेव यादव, कर्मचारी, वार्ड पार्षद, विकास मित्र का अनुश्रवण व निगरानी टीम का गठन किया गया है ,जो रफीगंज शहर के सभी वार्डों में लाभुकों के घर घूम-घूम कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार कर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि समय के अंदर लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. नगर प्रबंधक लालदेव यादव ने बताया कि 925 कार्य आदेश दिये जा चुके हैं जिसमें चार सौ शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. छह सौ लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भी दी जा चुकी है .इस योजना में सरकार द्वारा लाभुकों को 12 हजार रुपये सहायता राशि दी जा रही है, जो दो किस्तों में दिया जाना है.
नींव की खुदाई के बाद 7500 रुपयेे व कार्य पूर्ण होने पर दूसरी किस्त के रूप् में 4500 रुपये दिये जायेंगे. शहर के प्रत्येक घर में शौचालय के निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ है.उन्होंने बताया कि लाभुकों के घर जाकर शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित करते हुए निगरानी भी की जा रही है.स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही. उन्होंने बताया कि 600 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है, जिन्होंने रुपये लेकर भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया है, वैसे लाभुकों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement