औरंगाबाद कार्यालय : गोह थाना में पदस्थापित कांस्टेबल (सिपाही) मनीष कुमार के खिलाफ बारुण थाना में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला सिपाही ने पुरुष सिपाही पर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने अपने बयान में कहा है कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान उसकी मुलाकात गोह थाने में पदस्थापित कांस्टेबल मनीष कुमार से हुई थी. जान-पहचान के दौरान उसके द्वारा कुछ तस्वीरें ली गयी थीं.
चुनाव समाप्त होने के बाद अपने पदस्थापित थाने में वह वापस लौट गयी. कुछ समय बाद मनीष द्वारा फोन से बात करने के लिए कहा गया और जब उससे बात करने से इन्कार किया गया तो मनीष ने उसकी तस्वीर को सोशल नेटवर्क पर वायरल करने की धमकी दी. महिला कांस्टेबल ने यह भी कहा कि मनीष ने शादी करने का भी दबाव बनाया है. महिला कांस्टेबल ने इस बात की सूचना वरीय अधिकारी को दी थी. थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद ने कहा कि महिला कांस्टेबल के आवेदन पर आईटी एक्ट 67 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.