18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पति ने पत्नी व परिजनों से की मारपीट, भिजवाया जेल

औरंगाबाद/गोह : शराब बंदी का असर व्यापक रूप से बिहार में प्रभावी है. शराबबंदी से सबसे बड़ी राहत व खुशी महिलाओं को हुई है. इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने और सफल बनाने में स्त्रियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसका जीता जागता उदाहारण सोमवार की रात देखने को मिला जब एक पत्नी ने अपने […]

औरंगाबाद/गोह : शराब बंदी का असर व्यापक रूप से बिहार में प्रभावी है. शराबबंदी से सबसे बड़ी राहत व खुशी महिलाओं को हुई है. इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने और सफल बनाने में स्त्रियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसका जीता जागता उदाहारण सोमवार की रात देखने को मिला जब एक पत्नी ने अपने शराबी पति को उसके अत्याचार से तंग आकर जेल भिजवाया. घटना बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है.

झिकटिया गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा प्रतिदिन शराब पीकर घर आता था और अपनी पत्नी के साथ घर के सभी सदस्यों को मारपीट और गाली-गलौज किया करता था. उसके अत्याचार से तंग आकर पत्नी मंजू शर्मा ने हिम्मत जुटा कर थानाध्यक्ष क्रांति रमन के पास आवेदन देकर आपबीती सुनाई.

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाई और उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को बन्देया थाना कांड संख्या 3/18का प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए,धारा 37 (C) बिहार मद्य निषेद्य और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें