चार जून को होनी थी विंदेश्वरी की बेटी की शादी
कुटंबा (औरंगाबाद) : रिसियप थाने के भरौंधा गांव में मृतक विंदेश्वरी की बेटी की शादी चार जून को होनी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. घर वाले यह नहीं सोचे थे कि लोगों को हमसे इतनी दुश्मनी है और इस तरह की घटना का अंजाम देंगे. जानकारी के अनुसार विंदेश्वरी के चार बेटे और पांच बेटियां है. सभी बेटे व चार बेटी की शादी हो चुकी है.
सबसे छोटी बेटी सीकांती की शादी नवीनगर प्रखंड के गजहंडा गांव में किया जाना था. इसके लिए 29 मई को तिलक और चार जून को विवाह की तिथि सुनिश्चत की गयी थी. अभी बेटी की डोली सजाने की तैयारी में पूरा परिवार लगा ही था कि शनिवार के सुबह पिता की अरथी उठ गयी. घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक के पुत्र संतन ने पुलिस को बताया कि जब चंदुली चौहान का गुमशुदा बेटा मिला और उसे इलाज के लिए लोग औरंगाबाद ले गये तो मैं भी उसके साथ वहां गया था. चिकित्सकों ने जब उसे रेफर किया तो मैं अन्य ग्रामीणों के साथ घर लौट आये.
घर पहुंचते ही देखा कि अपराधी घटना का अंजाम देकर भागे जा रहे हैं. अपराधियों ने मेरी मां को भी पीटकर घायल कर दिया. हमने कभी भी ऐसा सोचा भी नहीं था कि लोग मेरे साथ ऐसा करेंगे.