21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहड़िया पहाड़ पर नक्सली बंकर ध्वस्त बम, बंदूक के साथ कई वर्दियां भी बरामद

कार्रवाई. एसएसबी व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान नहीं पकड़ा गया एक भी नक्सली पहले ही लग चुकी थी सर्च आॅपरेशन की भनक औरंगाबाद/नवीनगर : औरंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव के समीप लोहड़िया पहाड़ पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का एक बंकर ध्वस्त कर दिया. बंकर […]

कार्रवाई. एसएसबी व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान

नहीं पकड़ा गया एक
भी नक्सली
पहले ही लग चुकी थी सर्च आॅपरेशन की भनक
औरंगाबाद/नवीनगर : औरंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव के समीप लोहड़िया पहाड़ पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का एक बंकर ध्वस्त कर दिया. बंकर से करीब पांच किलो का एक शक्तिशाली आइइडी बम, एक बंदूक व नक्सली वर्दी सहित अन्य समान बरामद किये गये है. कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के साथ एसएसबी के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने किया.
एएसपी अभियान ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी संख्या में नक्सली बिहार बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसएसबी ने काला पहाड़ के जवानों के साथ सर्च अभियान शुरू किया. अभियान के तहत लोहड़िया पहाड़ स्थित एक बंकर से हथियार के साथ बम बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को पहाड़ी पर ही बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. एएसपी के अनुसार सर्च आपरेशन जारी है. पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरकर रख दिया.
एक तरफ एसएसबी तो दूसरी तरफ टंडवा पुलिस की छापेमारी से भाग खड़े हुए नक्सली : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस के किसी पदाधिकारी ने एएसपी अभियान को सूचना दी कि पलामू झारखंड की तरफ से बिहार सीमा की तरफ नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता जा रहा है. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान ने एसएसबी के सहायक कमांडेंट को सूचना दी और जवानों के साथ दुआरी पहाड़ी की ओर निकल पड़े तो दूसरी ओर से टंडवा थाने की पुलिस ने जंगल तटीय इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि इस छापेमारी अभियान में एक भी नक्सली नहीं पकड़े गये. पुलिस सूत्रों का कहना है
कि नक्सलियों को सर्च ऑपरेशन की सूचना पहले ही मिल गयी थी.
चेनी व चेतन का रहा अहम रोल : एसएसबी काला पहाड़ के पास दो ऐसे बहादुर, जवान चेनी व चेतन हैं जिसके भय से बड़े-बड़े अपराधी और नक्सली भय खाते है. दुआरी पहाड़ी के बंकर से जो हथियार और बम बरामद हुआ है उसमें चेनी व चेतन ने अहम भूमिका निभायी. चेनी और चेतन कोई आदमी नहीं है बल्कि एसएसबी कैंप का डॉगी हैं. छापेमारी के दौरान दोनों डॉगी ने दूर से ही बंकर की गंध पुलिस कर्मियों को दे दी, जिसके आधार पर बंकर को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.
लहंग करमा से जेजेएमपी का नक्सली गिरफ्तार
सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सली पृथ्वी पासवान को लहंग करमा गांव से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की दोपहर सीआरपीएफ को सूचना मिली कि पृथ्वी अपने घर में है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि पृथ्वी पासवान के खिलाफ नवीनगर थाना में 8/13 कांड संख्या चार साल पहले दर्ज की गयी थी. शिवगंज गांव में नरेश यादव के घर सात-आठ नक्सलियों के साथ पृथ्वी ने नरेश का लाइसेंसी हथियार लूटने गया था. मारपीट के क्रम में जब ग्रामीण जग गये तो फायरिंग करते हुए नक्सली भाग गये थे.
उस दौरान रामनगर गांव के अनिरुद्ध प्रसाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था. अनिरुद्ध ने ही पृथ्वी सहित सभी साथियों का नाम पुलिस को बताया था. पिछले चार सालों से नवीनगर व टंडवा थाने की पुलिस पृथ्वी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें