23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार युवा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी भाजयुमो

राष्ट्रवादी विचार से जोड़े जायेंगे युवा जनप्रतिनिधि : दुर्गेश सिंह पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी : धर्मेंद्र तिवारी औरंगाबाद शहर : आगामी 28 जनवरी को पटना बापू सभागार में आयोजित होनेवाली भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के […]

राष्ट्रवादी विचार से जोड़े जायेंगे युवा जनप्रतिनिधि : दुर्गेश सिंह

पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी : धर्मेंद्र तिवारी
औरंगाबाद शहर : आगामी 28 जनवरी को पटना बापू सभागार में आयोजित होनेवाली भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह व संचालन मंत्री प्रकाश सोलंकी ने किया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह व प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी शामिल हुए. बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन व औरंगाबाद से अधिक से अधिक युवा जनप्रतिनिधियों को शामिल कराने पर चर्चा की गयी.
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि युवा जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाना है. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना है. उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में 40 वर्ष से कम उम्र वाले जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगर निकाय के सदस्य, मुखिया, सरपंच आदि शामिल होंगे.
पटना में कार्यक्रम स्थल पर आठ स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें पार्टी के विधान पार्षद शामिल होंगे और कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व जनप्रतनिधियों को सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पूनम महाजन, बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी सीआर पाटील, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पार्टी के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन शामिल होंगे. प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो पंचायत राज्य व्यवस्था का सपना देखा था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकार कर रहे हैं.
गांवों के विकास के लिए 14वीं वित्त आयोग के तहत एक करोड़ रुपये दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2022 तक न्यू इंडिया के सपनों को युवा जनप्रतिनिधि सकार करेंगे. जिलाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अवनिश सिंह, प्रवक्ता विशाल सिंह, इमाम अख्तर, कोषाध्यक्ष ने कहा कि औरंगाबाद से 500 युवा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके लिए निमंत्रण पत्र दिया जायेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष ने वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार को निमंत्रण पत्र दिया गया. कार्यक्रम के सफलता के लिए विवेकानंद मिश्र को दाउदनगर व प्रकाश सोलंकी को औरंगाबाद का प्रभारी बनाया गया. बैठक में भाजपा अध्यक्ष दशरथ मेहता, जिला प्रवक्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, दिव्या गुप्ता, टनटन सिंह, विकेश कुमार, संत सिंह, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला मंत्री टूना गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें