नाउर की टीम को दो सौ रनों से हराया
Advertisement
लौवाबार सिकरिया ने दर्ज की एकतरफा जीत
नाउर की टीम को दो सौ रनों से हराया नवीनगर : स्थानीय प्रखंड के ग्राम खरौंधा में चौहान युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. नाउर तथा लौवाबार सिकरिया के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में लौवाबार सिकरिया टीम ने 263 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी नाउर की […]
नवीनगर : स्थानीय प्रखंड के ग्राम खरौंधा में चौहान युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. नाउर तथा लौवाबार सिकरिया के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में लौवाबार सिकरिया टीम ने 263 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी नाउर की टीम ने 63 रन ही बना पायी.
इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रगढ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी, वार्ड प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बसंत सिंह, क्रिकेट क्लब अध्यक्ष मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ी तथा खेल प्रेमियो को संबोधित करते हुए शिक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह व शैलेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियो को अपना प्रतिभा निखारने का इसे बेहतर अवसर बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
इस मौके पर विशाल कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार, निखिल कुमार, नीतीश कुमार, रंजय, धीरज, शिवलोक, अविनाश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement