औरंगाबाद कार्यालय : मुफस्सिल थाना कांड संख्या 56/14 और नगर थाना कांड संख्या 357/17 के मामले में सरेंडर कर चुके अपराधी वाहिद आलम को नगर थाना पुलिस व सीआइडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की और फिर गुरुवार की शाम पुन: उसे जेल भेज दिया. वाहिद आलम मुफिस्सल थाना कांड संख्या 56/17 के विस्फोटक मामले में अप्राथमिकी आरोपित था. अनुसंधान के क्रम में उसका नाम आया था. पुलिस के भय से उसने अपने जगह पर बरबड्डा धनबाद के अयुब खां को औरंगाबाद न्यायालय में सरेंडर करवाया था,
जिसमें उसका वकील भी शामिल था. इस मामले में सीआइडी द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी,जिसका अनुसंधानकर्ता दारोगा मनोज कुमार को बनाया गया था. मामले की छानबीन के क्रम में जब मनोज के नेतृत्व में गठित टीम वाहिद आलम के घर शेखपुरा सहित अन्य जगहों पर दबिश दी तो उसने भी सरेंडर कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर कई घंटों तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किये. उसने कहा कि पैसे का लालच देकर अयुब को सरेंडर करवाया था. इधर सीआइडी के इंस्पेक्टर एसडी राम ने बताया कि वर्ष 2014 में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. उस मामले में वाहिद आरोपित था. पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर उसे लिया गया था और फिर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.