औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना के पुलिस ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा गांव में छापेमारी की जहां अशोक सिंह के खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखी गयी 80 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त की, जिसमें 43 कार्टन में 375 एमएल के 1032 बोतल यानी 387 लीटर व 35 कार्टन में 750 एमएल के 900 बोतल यानी 333 लीटर शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत लाखों में है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहु ने बताया कि एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुरा गांव में शराब की बड़ी खेप हरियाणा से लायी गयी है.
सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार के नेतृत्व में दारोगा राजकुमार पांडेय, जयगोपाल राय, जितेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, परशुराम ठाकुर, हलधर यादव सहित दर्जनों सुरक्षा बल पहुंचे. छापेमारी के क्रम में अशोक सिंह के घर से शराब की बोतल बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि शराब किसके द्वारा लायी गयी थी, कौन धंधा करता था, किस वाहन से पहुंचाया गया पुलिस सभी बिंदुओ पर अनुसंधान कर रही है.
शराब के धंधा करने वाले लोग किसी भी कीमत पर नहीं बच सकेंगे. बल्कि जेल की हवा खानी ही होगी. एसडीपीओ ने यह भी कहा कि जिस मकान से शराब बरामद हुआ है उस मकान को सील किया जायेगा. वही शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा.