21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुरा से अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना के पुलिस ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा गांव में छापेमारी की जहां अशोक सिंह के खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखी गयी 80 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त की, जिसमें 43 कार्टन में 375 एमएल के 1032 बोतल यानी 387 लीटर व 35 कार्टन में 750 […]

औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना के पुलिस ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा गांव में छापेमारी की जहां अशोक सिंह के खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखी गयी 80 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त की, जिसमें 43 कार्टन में 375 एमएल के 1032 बोतल यानी 387 लीटर व 35 कार्टन में 750 एमएल के 900 बोतल यानी 333 लीटर शराब बरामद की गयी. इसकी कीमत लाखों में है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहु ने बताया कि एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुरा गांव में शराब की बड़ी खेप हरियाणा से लायी गयी है.

सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार के नेतृत्व में दारोगा राजकुमार पांडेय, जयगोपाल राय, जितेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, परशुराम ठाकुर, हलधर यादव सहित दर्जनों सुरक्षा बल पहुंचे. छापेमारी के क्रम में अशोक सिंह के घर से शराब की बोतल बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि शराब किसके द्वारा लायी गयी थी, कौन धंधा करता था, किस वाहन से पहुंचाया गया पुलिस सभी बिंदुओ पर अनुसंधान कर रही है.

शराब के धंधा करने वाले लोग किसी भी कीमत पर नहीं बच सकेंगे. बल्कि जेल की हवा खानी ही होगी. एसडीपीओ ने यह भी कहा कि जिस मकान से शराब बरामद हुआ है उस मकान को सील किया जायेगा. वही शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा.

नववर्ष के लिए किया गया था शराब का भंडारण : नव वर्ष को लेकर धंधेबाजों द्वारा अभी से जिले में शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है और उसका भंडारण खंडहरनुमा मकान, झाड़ी में किया जा रहा है, ताकि पुलिस की नजर नहीं पड़ सके. शराब धंधेबाज डाल-डाल चल रहे हैं, तो पुलिस पात-पात चल रही है. यही कारण है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में शुक्रवार की रात्रि भारी मात्रा में शराब मंगवा कर खंडहरनुमा मकान में भंडारण किया गया. इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ रायपुरा गांव पहुंचे और जिस जगह पर शराब छुपाकर रखा था, उसे जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नव वर्ष में किसी को शराब के साथ जश्न नहीं मनाने देंगे. जो लोग शराब का सेवन करेंगे उन्हें नव वर्ष मनाने के बजाये जेल में जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें