17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के सफाये के लिए बनेंगे दो और सीआरपीएफ कैंप

रणनीति. नक्सलग्रस्त इलाकों के भ्रमण के दौरान बोले अपर सचिव सरकार आपके द्वार के तहत देव की दुलारे पंचायत के पथरा गांव में हुआ कार्यक्रम औरंगाबाद नगर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के अतिनक्सलग्रस्त इलाके देव की दुलारे पंचायत के पथरा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह […]

रणनीति. नक्सलग्रस्त इलाकों के भ्रमण के दौरान बोले अपर सचिव
सरकार आपके द्वार के तहत देव की दुलारे पंचायत के पथरा गांव में हुआ कार्यक्रम
औरंगाबाद नगर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के अतिनक्सलग्रस्त इलाके देव की दुलारे पंचायत के पथरा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश, डीडीसी संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपर सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए भेजा है.
सरकार ने कहा कि है क्या कारण है कि औरंगाबाद जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा है. बच्चे क्यों नहीं पढ़ रहे हैं. इन्हीं सभी बिंदुओं पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी. उसके बाद यहां पर पहुंचे, ताकि जमीनी हकीकत जान सके. नक्सलग्रस्त होने के कारण इस इलाके में विकास उतना नहीं हो सका है, जितना होना चाहिए था. इस क्षेत्र का विकास होने से कोई रोक नहीं सकता है.
जिले में पांच सीआरपीएफ कैंप पहले खोले गये हैं. अब दो सीआरपीएफ कैंप पहाड़ों पर खोलेंगे, ताकि नक्सली जड़ से समाप्त हो सकें. शिक्षा व सड़क की पूरी व्यवस्था होगी. नक्सली विकास में बाधक हैं. उनको समर्थन नहीं दें, बल्कि विरोध करे. सरकार विकास के लिए तैयार है. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि पहले इस जगह पर नक्सली जन अदालत लगाते थे, लेकिन अब नक्सलियों का सफाया हो गया है. विकास की बयार बह चुकी है. लोग इसी तरह से सहयोग करते रहे. पुलिस मदद करने को तैयार है. जो लोग जंगल में भटक रहे हैं वे आत्मसमर्पण कर दे, उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. लेकिन, आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो घेर कर मारे जायेंगे. फरार चल रहे नक्सलियों की संपत्ति की जब्ती की जा रही है.
एसपी ने यह भी कहा कि जो नक्सली गोली से बात करेंगे, न्हें गोली से ही जवाब देंगे. इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, सिविल सर्जन डा़ जनार्दन प्रसाद, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ पीएन साहू, बीडीओ अतुल प्रसाद, थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह, मुखिया राजकुमारी देवी, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, पंचायत समिति सदस्य अनुराधा देवी, आवास पर्यवेक्षक अमित कुमार, मृणाल कुमार, रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
67 लोगों को पेंशन व 82 लोगों को राशन कार्ड
इस शिविर में 67 लोगों को पेंशन व 82 लोगों को राशन कार्ड निर्गत किया गया. इसके अलावे बरंडा एवं गोल्हा गांव के बीच फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम रहे.
वहीं गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया. भारत सरकार के अपर सचिव ने जब ग्रामीणों को मंच पर संबोधन करने क लिए बुलाया गया तो ग्रामीण सुरेंद्र भोक्ता ने कहा कि दुलारे पंचायत में 10 ऐसे गांव हैं, जहां पर अब तक बिजली नहीं पहुंची है. सड़क जर्जर हैं. विद्यालय है पर समय पर शिक्षक नहीं आते हैं. रामनरेश भुईयां ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को पेंशन, आवास, पानी की समस्या है. मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव ने कहा कि पहले क्षेत्र में नक्सली आया करते थे लेकिन ग्रामीणों के जागरूक होने के बाद अब नहीं आते हैं.
यदि बटाने नदी पर पुल बना दिया जाए तो दर्जनों गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीण सुरदास ने देशभक्ति की प्रस्तुति के माध्यम से अधिकारी सहित ग्रामीणों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके संगीत देख अपर सचिव ने कहा कि जब इस क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति के प्रति जज्बा है तो इस क्षेत्र के विकास होने से कोई रोक नहीं सकता है. जल्द ही इस क्षेत्र में विकास की किरणे दिखाई देने लगेगी और आप सभी के सहयोग से नक्सलियों का सफाया हो जायेगा. इसी उम्मीद को लेकर हम यहां आये थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीणों ने जो भी समस्या रखी है उसे दूर कर दिया जाएगा. जल्द ही इसी तरह के और शिविर का आयोजन किया जायेगा.
लोगों ने सुनायीं अपनी दिक्कतें
जिले के अति नक्सलग्रस्त इलाकाें में माने जानेवाला दक्षिणी क्षेत्र के ग्रामीण भी विकास के साथ जुड़ना चाहते हैं. बुधवार को देव प्रखंड की दुलारे पंचायत के पथरा गांव में गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गया ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे.
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण, पाठ्य साम्रगी वितरण, रक्तदान शिविर, बैंक से संबंधित कार्य, आधार से संबंधत, पेंशन आदि की शिकायत भी सुनी गई. स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां भी दी गई. इस क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवार को कंबल, साड़ी के साथ-साथ स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया गया. यही नहीं जिन ग्रामीणों का आधार व बैंक खाता नहीं खुला था, ऑन द स्पॉट आधार कार्ड बनाते हुए बैंक खाता खोला गया.
कभी लगती थी जन अदालत, अब विकास से जुड़ने की ललक
एक समय था पथरा गांव में नक्सली जब चाहते थे जन अदालत लगाकर लोगों को फैसला सुनाते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट कर सजा देने का काम करते थे लेकिन वह समय अब इस क्षेत्र दिखाई नहीं दे रहा है. इस क्षेत्र के ग्रामीण विकास के प्रति जागरूक दिखाई दे रहे हैं.
युवा, छात्र-छात्राएं देश के प्रति सेवा भावना के साथ काम करना चाहते हैं. जब छात्राओं को स्वागत गान के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर लगा कि अब नक्सल का समर्थन इस क्षेत्र में रहने वाले लोग नहीं देना चाहते है. देखना यह होगा कि कब इस क्षेत्र का तस्वीर बदलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें