21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में पीट-पीट कर युवक की हत्या

औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी अनिल सिंह की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को सिरिस मौलाना गांव के बधार स्थित नाले फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे अनिल का शव बरामद किया. शनिवार की सुबह औरंगाबाद स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम […]

औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी अनिल सिंह की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को सिरिस मौलाना गांव के बधार स्थित नाले फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे अनिल का शव बरामद किया. शनिवार की सुबह औरंगाबाद स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

बारुण थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम फोन पर सूचना मिली कि सिरिस मौलाना गांव के बधार स्थित नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर वह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को नाला से बाहर निकाला गया. चौकीदार के माध्यम से शव की पहचान कराने के लिए आसपास के गांवों के लोगों को बुलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने अनिल की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे अनिल का चेहरा विकृत हो गया और रात में उसकी पहचान नहीं हो सकी. शनिवार की सुबह थाने पहुंचे परिजनों व गांववालों ने अनिल की पहचान की. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.

चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इधर, परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम को अनिल अपने घर से निकला था. जब वह घर नहीं लौटा, तो काफी खोजबीन की गयी. इसी बीच बारुण थाने में अज्ञात शव होने की सूचना मिली. थाने पहुंचने पर पता चला कि शव अनिल का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें