Advertisement
बिहार : औरंगाबाद सांसद के भाई की जमीन पर चला बुलडोजर
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील सिंह के बड़े भाई सुनील सिंह की जमीन पर बुलडोजर चला कर जिला प्रशासन ने करीब पांच सौ फुट में बनी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. बुधवार की सुबह अतिक्रमण हटाने का अभियान सदर सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में चला. सबसे पहले जमीन पर बनी चहारदीवारी […]
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील सिंह के बड़े भाई सुनील सिंह की जमीन पर बुलडोजर चला कर जिला प्रशासन ने करीब पांच सौ फुट में बनी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. बुधवार की सुबह अतिक्रमण हटाने का अभियान सदर सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में चला. सबसे पहले जमीन पर बनी चहारदीवारी की मापी करायी गयी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अर्थमूवर (जेसीबी) से उसे तोड़ दिया गया. सीओ ने बताया कि सांसद के बड़े भाई सुनील सिंह ने एक एकड़ 29 डिसमिल जमीन पर कब्जा किया था. इसका खाता नंबर 83 और प्लॉट संख्या 1352 है. यह जमीन गैरमजरूआ है.
उन्होंने बताया कि डीएम कंवल तनुज ने पिछले 30 नवंबर को सुनील सिंह की जमाबंदी रद्द करते हुए अतिक्रमण वाद चलाने का निर्देश उन्हें दिया था. उनके निर्देश पर अतिक्रमण वाद दर्ज कर सुनील सिंह को सरकारी जमीन से चहारदीवारी हटाने का निर्देश नोटिस के माध्यम से दिया गया था. इसमें कहा गया था कि चार दिसंबर तक अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. लेकिन, उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. नतीजतन, बुधवार को चहारदीवारी को तोड़ा गया.
वहीं, गैरमजरूआ जमीन की जमाबंदी करनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन जुटा है. इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. यह जानकारी डीएम ने दी है. इधर, सांसद के बड़े भाई सुनील सिंह ने प्रशासनिक कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया और कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement