Advertisement
65 लाख की लागत से बनेगा रैनबसेरा
धर्मशाला व पार्क का भी होगा निर्माण औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद नगर पर्षद नये साल यानी वर्ष 2018 के प्रारंभ में ही शहरवासियों को कई सौगात एक साथ देने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि गरीबों के साथ-साथ हर तबके के लोगों को सस्ते दर पर आवास सुविधा उपलब्ध कराने का मास्टर […]
धर्मशाला व पार्क का भी होगा निर्माण
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद नगर पर्षद नये साल यानी वर्ष 2018 के प्रारंभ में ही शहरवासियों को कई सौगात एक साथ देने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि गरीबों के साथ-साथ हर तबके के लोगों को सस्ते दर पर आवास सुविधा उपलब्ध कराने का मास्टर प्लान बना है.
बाहर से अचानक औरंगाबाद आने वाले लोगों को आलिशान होटल के जगह पर हर सुविधा से सुसज्जित आवास उपलब्ध होगा. शहर के गांधी मैदान मोड़ पर लगभग 65 लाख रुपये की लागत से तीन मंजिला रैन बसेरा और ब्लॉक मोड़ के समीप लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जायेगा.रैन बसेरा में एक दर्जन से अधिक कमरे होंगे तो सम्राट अशोक भवन में कई कमरे और बड़ा हॉल भी होगा. धर्मशाला या होटल से शादी विवाह करने वाले लोगों के लिए सम्राट अशोक भवन कारगर साबित होगा. बहुत ही कम शुल्क पर शादी के लिए इस भवन को बुक कराया जा सकता है.
इसके अलावे नगर पर्षद के मास्टर प्लान में दानी बिगहा का पार्क भी शामिल है,जिसके लिए पौने दो करोड़ की राशि स्वीकृत हो गयी है. संभावना है कि नये साल के जनवरी माह में पार्क का टेंडर भी हो जायेगा. रैन बसेरा का टेंडर अगले माह यानी दिसंबर में और सम्राट अशोक भवन का टेंडर जनवरी माह में होगा.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय प्रसाद गुप्ता और उप मुख्य पार्षद शोभा सिंह ने बताया कि रैन बसेरा और सम्राट अशोक भवन शहर के लिए ही नहीं बल्कि जिले के लिए एक उपलब्धि जैसी होगी. आलिशान होटलो की जैसी व्यवस्थ्सा इन भवनों में होगा. समाज के हर तबके के लोग इसका फायदा उठायेंगे. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नये साल के प्रारंभ पांच माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement