नगर पर्षद के ईओ ने निरीक्षण के दौरान दिया आश्वासन
अस्पताल प्रबंधन ने कई बार पत्र लिख कर लगायी थी गुहार
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के आसपास की जल्द सफाई नगर पर्षद द्वारा करायी जायेगी. अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर गंदगी का अंबार लगा रहता है, जबकि यह दाउदनगर- बारुण पथ पर अवस्थित है. साथ ही, दाउदनगर से बारुण की ओर आवागमन करनेवाले छोटे-बड़े वाहन भी इसके आसपास ही लगते हैं. अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही गंदगी व्याप्त होने के कारण अस्पताल परिसर पहुंचनेवाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
एक ओर जहां मुख्य द्वार पर गंदगी का अंबार लगा रहता है, तो दूसरी तरफ घरों की नालियों का पानी भी बहते रहता है. हल्की बारिश होने पर भी मुख्य द्वार के समीप जलजमाव की समस्या व्याप्त हो जाती है. पीएचसी प्रबंधन द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रयास किया गया. नगर पर्षद को पत्र लिख कर अवगत कराया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि उन्होंने स्वयं दो बार नगर पर्षद कार्यालय को पत्र लिख कर इस समस्या से अवगत कराया है. अस्पताल के चहारदीवारी से सटी जमीनें भी अतिक्रमण का शिकार हो रही हैं. कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से घर भी बना लिया गया है. उन घरों का पानी भी मुख्य द्वार के समीप ही बहता रहता है.
नियमित होगी सफाई : मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने पहुंच कर पीएचसी के मुख्य द्वार का जायजा लिया और सफाईकर्मियों को अस्पताल परिसर व उसके मेन गेट की नियमित सफाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए थाना को पत्र भेजा गया है, पुलिस बल मिलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. फिलहाल अस्पताल परिसर और उसके गेट की नियमित सफाई करने का निर्देश दिया गया है. कूड़ा फेंकने की भी समस्या है. अस्पताल परिसर में एक कूड़ादान रखवाया जायेगा, जहां से नियमित तौर पर कूड़ा-कचरा का उठाव कराया जायेगा.