23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह चार बजे से ही लगीं कतारें

श्रद्धा. नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की हुई अराधना, दुर्गापूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक हर जगह उमड़े श्रद्धालु ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर परेशान रहे लोग शाम को मंदिरों में आरती करने पहुंचीं महिलाएं औरंगाबाद शहर : मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की दर्शन-पूजन के लिए गुरुवार को पूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक […]

श्रद्धा. नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की हुई अराधना, दुर्गापूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक हर जगह उमड़े श्रद्धालु

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर परेशान रहे लोग
शाम को मंदिरों में आरती करने पहुंचीं महिलाएं
औरंगाबाद शहर : मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की दर्शन-पूजन के लिए गुरुवार को पूजा पंडालों से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सप्तमी से लेकर दशमी तक लगने वाले मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आगमन भारी तादाद में होने लगा है़
गुरुवार को मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए पूजा पंडालों व मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी़ं भीड़भाड़ की परेशानी को देखते हुए पूजा समितियों द्वारा महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार के माध्यम से पूजन दर्शन की व्यवस्था की है़ शहर के धर्मशाला रोड स्थित बडी दुर्गा मंदिर व गणेश मंदिर में पूजन दर्शन के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा था़
एक घंटे बाद ही मंदिर परिसर से लेकर धर्मशाला रोड श्रद्धालुओं से पट गया़ इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ. दोपहिया व चारपहिया वाहनों के चालकों ने धर्मशाला रोड में श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण दूसरे रास्तों का सहारा लिया़ पूजा पंडालों की भी स्थिति यही रही़ श्रद्धालु पूरे दिन मां दुर्गा के दर्शन पूजन किये़
शाम में आरती व मिट्टी के दिये जलाने के लिए महिला श्रद्धालुओं से पूरा मंदिर परिसर पट गया़ खचाखच भीड को देखते हुए पूजा समिति के सदस्यों ने मोर्चा संभाला और आगे-पीछे कर भीड पर नियंत्रण पाया़
इन जगहों पर स्थापित की गयी हैं मां दुर्गा की प्रतिमाएं : दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के धर्मशाला रोड स्थित दुर्गा मंदिर, शाहपुर देवी मंदिर, गांधी नगर टाउन इंटर स्कूल के खेल मैदान, महावीर मंदिर रोड स्थित काली क्लब परिसर, बाबा धर्मदास संगत रोड बराटपुर, क्लब रोड स्थित साई मंदिर परिसर, रमेश चौक स्थित प्रियव्रत पथ रोड स्थित शिव मंदिर परिसर, न्यू एरिया बाइपास चौक, महाराणा प्रताप चौक जसोइया, ब्लॉक मोड स्थित तेलिया पोखर, कर्मारोड स्थित बिजली ऑफिस, क्लब रोड स्थित शिव मंदिर, सत्येंद्रनगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के अलावे कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है़
कहीं बने भव्य पंडाल तो, कहीं खुले में विराज रहीं मां : कई जगहों पर पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल तो कई जगहों पर पौराणिक व नये स्वरूप में स्क्रीन तैयार किया गया है. नये स्टाइल में बनी ये प्रतिमाएं भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोगो के बीच इन प्रतिमाओं को खूब सराहा जा रहा है. ऐसी ही प्रतिमाएं कर्मा रोड व तेलिया पोखर में स्थापित की गयी हैं.
आज उमड़ेगी जबर्दस्त भीड़ : शुक्रवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान पूरा हो जायेगा. शुक्रवार को कई लोग अपना व्रत भी खत्म करेंगे. ऐसे में नवमी के दिन पूजा पंडालों व मंदिरों में और अिधक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इस मौके पर कई जगह हवन व कन्या पूजन की तैयारी भी की गयी है. कई समितियों ने नवरात्र के आखिरी दिन विशाल भंडारा आयोजित करने की तैयारी कर रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें