धर्मशाला के प्रांगण में कलाकारों ने जमाया रंग
Advertisement
28 अखाड़ों के उस्ताद किये गये सम्मानित
धर्मशाला के प्रांगण में कलाकारों ने जमाया रंग औरंगाबाद कार्यालय : शारदीय नवरात्र के मौके पर शहर के विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आर्यन महाजन नाट्य क्लब द्वारा धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दर्शकों ने जम कर आनंद उठाया. पूरी रात […]
औरंगाबाद कार्यालय : शारदीय नवरात्र के मौके पर शहर के विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आर्यन महाजन नाट्य क्लब द्वारा धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दर्शकों ने जम कर आनंद उठाया.
पूरी रात कलाकारों ने अपनी कला की बदौलत दर्शकों को बांधे रखा. इधर, पास में ही दुर्गा मंदिर व विभिन्न मंदिरों में पूरी रात दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा. आर्यन महाजन नाट्य परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष पंकज वर्मा, आर्यन महाजन के अध्यक्ष राहुल राज, अजीत चंद्रा, अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इसके बाद 28 शहरी अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित किया गया. उस्ताद कामता मेहता, अशोक शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, प्रवेश यादव, मृत्युंजय कुमार, करदनी भगत, नारायण यादव, मंगस राम, रामचंद्र यादव, संजय कुमार, रामस्वरूप यादव, बाबू राम यादव, रवि कुमार, राजदेव यादव, बिरजा पासवान, राघो यादव, अर्जुन सिंह, जितू पासवान, अर्जुन यादव, प्रमोद यादव, ठनठन पासवान, रामाशीष यादव, रामस्वरूप यादव को मुख्य अतिथि बाबूलाल प्रसाद गुप्ता, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया.
सभी उस्तादों को तलवार और पगड़ी देकर हौसला आफजाई की गयी. कार्यक्रम का संचालन गुड्डू कुमार ने किया. इस मौके पर मनीष कुमार, उमाशंकर प्रसाद, नीरज कुमार, सुनील कुमार, दीपक आर्या, विक्रम कुमार, प्रमोद गुप्ता, राजन कुमार, रवि रोशन, मनोज चौधरी, अशोक चौधरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement