18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही कालरात्रि के जयकारे से गूंज उठा शहर

हिंदू जनता धर्मशाला में मन मोह रही भारत माता की प्रतिमा औरंगाबाद कार्यालय : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार व देवी दुर्गा के जयघोष के साथ विभिन्न पूजा पंडालों व स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड पडी़ पूरा औरंगाबाद शहर भक्तिमय हो गया़ मां दुर्गा […]

हिंदू जनता धर्मशाला में मन मोह रही भारत माता की प्रतिमा
औरंगाबाद कार्यालय : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चार व देवी दुर्गा के जयघोष के साथ विभिन्न पूजा पंडालों व स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड पडी़ पूरा औरंगाबाद शहर भक्तिमय हो गया़ मां दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की दर्शन के लिये लोग पूजा पंडालों तक पहुंचे़
मां के जयकारों के बीच खोइछा भरनेवाली महिलाओं की संख्या भी देखी गयी़ महावीर क्लब, हिंदू जनता धर्मशाला, तेलिया पोखर, ओवरब्रिज, टाउन इंटर कॉलेज मैदान, धर्मदास संगत, जसोइया मोड, कर्मा रोड, क्लब रोड, रमेश चौक, शाहपुर देवी मंदिर सहित लगभग दो दर्जन जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है़ं
कहीं पहाड़ पर, तो कहीं जंगल में विराज रहीं मां दुर्गा : औरंगाबाद शहर में मां दुर्गा पूजा समिति, मां भारती क्लब, सरस्वती अराध्य समिति, काली क्लब, मां दुर्गा क्लब, महावीर क्लब, मां अंबे क्लब, धर्मदास संगत क्लब द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है़ तेलिया पोखर और ओवरब्रिज का भव्य पंडाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है़ वैैसे मां भारती क्लब और जसोइया मां अंबे क्लब का पंडाल भी एक नमूना है़
भव्य पंडालो की सजावट देखते ही बन रही थी़ मां दुर्गा को लक्ष्मी, सरस्वती व अन्य देवी देवताओं के साथ कहीं जंगलो में तो कहीं पहाडो पर तो कहीं कल कल करती नदियों व झरनो में स्थापित कर पूजा समिति ने आकर्षक बनाने में कोई कसर नही छोडी है़ हिंदू जनता धर्मशाला में मां दुर्गा, काली के अलावे भारत माता की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है़ वैसे भारत माता की प्रतिमा यहां वर्षों से स्थापित की जाती रही है़
और सज गया पूरा शहर : औरंगाबाद शहर का कोना-कोना मां की अराधना में भक्तिमय हो चुका है़ धर्मशाला चौक से लेकर फारम और रमेश चौक से लेकर ओवरब्रिज जसोइया तक का पूरा इलाका रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है़
पूजा समितियों द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश बैनर व हॉर्डिंग के माध्यम से चिपकाया गया है़ जिसमें बताया गया है िक वे पूजा के दौरान कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं
वैसे न्यू एरिया, रविदास नगर, शाहपुर देवी स्थान का इलाका भी सजाया गया है़ सप्तमी से लेकर नवमी पूरी रात श्रद्धालु पूजा पंडालों का दीदार व मां का दर्शन करते हैं़ इस वजह से पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है़
पुलिस की चौकसी पूरे शहर में : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की गयी है़ एसपी डाॅ सत्यप्रकाश व जिलाधिकारी कंवल तनुज के स्पष्ट निर्देश पर शहर के तमाम पूजा पंडालों, सार्वजनिक स्थलों व विभिन्न धार्मिक स्थलों के समीप विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है़
अफवाहों पर न दें ध्यान, पुलिस से करें संपर्क
दुर्गापूजा के मौके पर अगर श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा हो या उनके साथ किसी तरह की कोई परेशानी हो, तो वे प्रभात खबर को अपनी बात बता सकते हैं़ प्रभात खबर श्रद्धालुओं से आग्रह करता है वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सीधे अखबार के अलावे पुलिस को इसकी सूचना दें़ प्रभात खबर के अलावे जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियाें के इन नंबरों पर आप अपनी समस्या रख सकते हैं़
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क
9162304019, 9801570821, 9431246213, 9472206191, 700434770
अन्य महत्वपूर्ण दूरभाष
जिलाधिकारी- 9473191261
एसपी- 9431822974
एसडीपीओ, औरंगाबाद-9431800106
दाउदनगर- 9431800105
एसडीओ, औरंगाबाद- 9473191263
नगर थाना- 9431822231

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें