औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियांवा गांव से सटे महुआधाम आहर में बुधवार की सुबह नहाने के दौरान 10 वर्षीय किशोर रवि कुमार की डूबने से मौत हो गयी. रवि आरा जिले के पीरो थाना क्षेत्र के बारोडीह गांव निवासी धनजी चौधरी का पुत्र था. पता चला कि धनजी की पत्नी रिंकू देवी पिछले तीन वर्षों से पेट की बीमारी से ग्रसित थी.
घर के परिजन कई जगहों पर उसका इलाज कराये, लेकिन गांव के ही किसी व्यक्ति ने कह दिया कि डॉक्टर नहीं, बल्कि ओझा झाड़-फूंक से बीमारी को ठीक कर सकता है. रिंकू को बीमारी नहीं, बल्कि भूत ने जकड़ लिया है. प्रेतबाधा से मुक्ति के लिए रिंकू देवी अपनी बेटी अजोरा कुमारी, बेटा रवि कुमार व रिश्तेदार काली चौधरी के साथ चार दिन पहले करियांवा गांव के समीप महुआधाम मेला पहुंची. यहां की परंपरा के अनुसार बुधवार की सुबह पूरा परिवार आहर में स्नान करने गया. स्नान के दौरान रवि गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद रिंकू अपनी किस्मत को बिलखते हुए कोस रही थी.
साथ में रहे रवि के मौसा काली चौधरी ने कहा कि किस्मत को यही मंजूर था. बात जो हो अंधविश्वास इस कदर हावी हो गया है कि लोग उसके जद में फंसते ही जा रहे हैं. औरंगाबाद एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि अंधविश्वास को दूर करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जब तक लोग खुद ही अपने आप पर भरोसा नहीं करेंगे, तब तक अंधविश्वास नामक बीमारी को दूर नहीं किया जा सकता.