21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने जांच में 30 ऑटो को किया जब्त

बगैर कागजात के वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र नाथ गुप्ता ने बुधवार को अवैध रूप से चल रहे ऑटो का जांच किया. इस दौरान सही कागजात नहीं रहने के आरोप में 30 ऑटो को जब्त किया. वहीं जांच में जिन ऑटो […]

बगैर कागजात के वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई
औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र नाथ गुप्ता ने बुधवार को अवैध रूप से चल रहे ऑटो का जांच किया. इस दौरान सही कागजात नहीं रहने के आरोप में 30 ऑटो को जब्त किया.
वहीं जांच में जिन ऑटो का कागजात मिला, उनसे जुर्माना की वसूली की गयी. डीटीओ ने कहा कि जिले में काफी संख्या में अवैध रूप से ऑटो का परिचालन हो रहा है, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है़ यही नहीं, कई ऑटोचालक वैसे हैं, जो कम उम्र में ऑटो सड़कों पर चला रहे है. इसके विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है़ डीटीओ ने यह भी बताया कि यह अभियान रुकनेवाला नहीं है़
जिन लोगों के पास कागजात नहीं है, वे कागजात बनवा लें, अन्यथा उन्हें जुर्माना देना होगा़ ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व जिला परिवहन संघ के लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिल कर गुहार लगायी थी कि जिले में अवैध रूप से ऑटो का परिचालन हो रहा है, जिसका सीधा असर बसों के परिचालन पर पड़ रहा है़ पूर्व में ही कमिश्नर ने भी अवैध रूप से चलने वाले ऑटो पर भी कार्रवाई करने की बात कही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें