13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल को अवैध कब्जे से बचाने की गुहार

दो पक्षों के बीच संघर्ष छिड़ने की गांववालों ने जतायी आशंका हसपुरा. प्रखंड के जखौरा गांव के ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल गोवर्द्धन स्थल व शिव मंदिर स्थल के आस-पास जमीन को बचाये जाने की गुहार हसपुरा सीओ को आवेदन देकर लगाया है. ग्रामीणों द्वारा सीओ राकेश कुमार को दिये आवेदन में कहा गया है कि […]

दो पक्षों के बीच संघर्ष छिड़ने की गांववालों ने जतायी आशंका
हसपुरा. प्रखंड के जखौरा गांव के ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल गोवर्द्धन स्थल व शिव मंदिर स्थल के आस-पास जमीन को बचाये जाने की गुहार हसपुरा सीओ को आवेदन देकर लगाया है. ग्रामीणों द्वारा सीओ राकेश कुमार को दिये आवेदन में कहा गया है कि दोनों धार्मिक स्थलों के आसपास एक एकड़ 22 डिसमिल जमीन है, जो सैकड़ों वर्ष से धार्मिक स्थल के नाम खाली पड़ी है.
बताया जाता है कि इस जमीन पर जखौरा टोले सजीवन विगहा के ग्रामीण सामूहिक कार्य लेते हैं, लेकिन वर्तमान में गांव के ही धनराज यादव, मनराज यादव, रामजन्म यादव द्वारा धार्मिक स्थल के जमीन को अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है.
ग्रामीण कामेश्वर सिंह, कमत सिंह, राम एकबाल सिंह, कन्हाई सिंह, बिंदेश्वर सिंह, जगन यादव, रामाधार यादव, विजय कुमार, मदन चौधरी, सहदेव यादव, गरीबन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि कभी भी अवैध रूप से कब्जा कर रहे व्यक्ति से सामूहिक झगड़ा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि शांति बहाल रखने को लेकर आवेदन की प्रतिलिपि थानाध्यक्ष व बीडीओ को भी दी गयी है.सोमवार को सीओ कार्यालय में नहीं थे, जिससे ग्रामीणों ने अंचल के प्रधान लिपिक को आवेदन दिया है.
राजस्व कर्मचारी से करायेंगे मामले की जांच
मेरी जानकारी में ऐसा कोई आवेदन नहीं है. जानकारी मिलते राजस्व कर्मचारी स्थल पर भेजा जायेगा और उसकी जांच करेगें. अगर सरकारी जमीन होगी, तो अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी और लाेगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, इसके लिए रास्ता निकाला जायेगा.
राकेश कुमार, सीओ
सीओ के स्तर से ही हो सकता है समाधान
मामला विवािदत हो गया है. अंचल अधिकारी जमीन के मालिक हैं. उन्हें इसका जल्द निबटारा कर देना चाहिए.
चंद्रशेखर सिंह, मुखिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें