Advertisement
गणपति आरती में उमड़ पड़ा शहर, कोना-कोना हुआ धर्ममय
श्रद्धालुओं से धरनीधर मोड़ से लेकर नगर थाना तक पटी रही सड़क भीड़ को व्यवस्थित रखने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणेश उत्सव के तीसरे दिन महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शाम पांच बजे से ही महाआरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु मंदिर प्रांगण […]
श्रद्धालुओं से धरनीधर मोड़ से लेकर नगर थाना तक पटी रही सड़क
भीड़ को व्यवस्थित रखने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणेश उत्सव के तीसरे दिन महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शाम पांच बजे से ही महाआरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचने लगे थे.
महाआरती शुरू होने के पहले ही धर्मशाला चौक का कोना-कोना भर गया. व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए नगर थाना पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. महाआरती शुरू होते ही धरनीधर मोड़ से लेकर नगर थाना मोड़ का इलाका श्रद्धालुओं से पट गया. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूरति मोरया के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वैसे सुबह से ही भगवान गणपति के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार देखी जा रही है. शहर से लेकर गांव -गांव के लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है.
रविवार की शाम महाआरती का नजारा मुंबई जैसा दिखा. हाथ उठाकर हवा में जयकारा लगाते श्रद्धालु भगवान से आशीर्वाद की कामना कर रहे थे. वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा शहर गणपतिमय हो गया है.
दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकार अपनी संगीत की जादू से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. डाॅ रविंद्र कुमार ने नेतृत्व में कलाकारों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इन कलाकारों के प्रदर्शन की आरती में आये लोगों ने सराहना की.
प्रकाशचंद्रा ने उतारी महाआरती : जिले के चर्चित समाजसेवी व भगवान प्रसाद- शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डा प्रकाश चंद्रा यजमान के रूप में मंदिर पहुंचे. मंदिर के आचार्य विंध्याचल पाठक,पुजारी सुनील पाठक, सुनील मिश्रा , मृत्युंजय पाठक ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले उनकी पूजा करायी,फिर महाआरती की रस्म शुरू हुई. डॉ प्रकाश चंद्रा ने जिले में अमन चैन और परिवार में सुख शांति के लिए भगवान गणेश की महाआरती उतारी. तदुपरांत अपने हाथों से लगभग सात हजार श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement