Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जगती है सौहार्द की भावना
बाबा जिंदानाथ मंदिर में गया के म्यूजिकल ग्रुप ने माता जागरण में दी प्रस्तुति दाउदनगर अनुमंडल : सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की रात दाउदनगर-बारुण रोड के थाना के पास स्थित बाबा जिंदानाथ मंदिर में माता जागरण आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप […]
बाबा जिंदानाथ मंदिर में गया के म्यूजिकल ग्रुप ने माता जागरण में दी प्रस्तुति
दाउदनगर अनुमंडल : सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की रात दाउदनगर-बारुण रोड के थाना के पास स्थित बाबा जिंदानाथ मंदिर में माता जागरण आयोजित किया गया.
इसका उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उनके साथ सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार शाह, शेखर सौरभ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में थानाध्यक्ष ने मुख्य आयोजक सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय परंपरा व संस्कृति के अनुसार है और ऐसे आयोजनों से समाज में बेहतर संदेश जाता है.
कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद, एएसआइ पंकज सिंह, आशीष झा, सौरभ शेखर ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम व भाईचारा की भावना जागृत होती है.
सुरमयी म्युजिकल ग्रुप, गया के कलाकारों ने अपनी भक्ति गीतों से सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक सभी श्रद्धालु भक्ति गीतों में डूबे रहे. इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव, पवन पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्ववर प्रसाद सिंह, भाजयुमो नेता विवेकानंद मिश्र, ब्रजेश कुमार, सत्येंद्र तिवारी, गणेश कुमार, प्रेम कुमार, राधा मोहन मिश्र, चंदन कुमार, डाॅ अरविंद कुमार, डब्लू तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
दाउदनगर अनुमंडल. सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन के अवसर पर शिवालयों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. भजन, कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. थाना के पास स्थित बाबा जिंदानाथ मंदिर के प्रांगण में अंतिम सोमवारी व सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. जयशंकर व्यास व कमलेश शर्मा व्यास ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया. मंदिर के पुजारी राधा मोहन मिश्र ने बताया कि बाबा जिंदा नाथ के मंदिर पर वर्ष भर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं.
इस कार्यक्रम में थाना परिवार समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रहती है. कौशिक कुमार, महेश सिंह, छोटू, सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद मिश्र, ब्रजेश पाठक, मिथुन कुमार, पवन कुमार आदि ने आयोजन को सफल बनाने में काफी सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement